Move to Jagran APP

सांसद दानिश अली ने कहा, जनता के विश्वास का कर्ज विकास से उतारूंगा Moradabad news

मंडी धनौरा में नवनिर्वाचित सांसद दानिश अली ने कहा लोकतंत्र में जनता जर्नादन है। जनता ने जाति व वर्ग से ऊपर उठकर जिस प्यार-विश्वास के साथ उन्हें सांसद बनाया उस पर खरा उतरेंगे।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sat, 15 Jun 2019 01:27 AM (IST)Updated: Sun, 16 Jun 2019 03:12 PM (IST)
सांसद दानिश अली ने कहा, जनता के विश्वास का कर्ज विकास से उतारूंगा Moradabad news
सांसद दानिश अली ने कहा, जनता के विश्वास का कर्ज विकास से उतारूंगा Moradabad news

अमरोहा। मंडी धनौरा में नवनिर्वाचित सांसद दानिश अली ने कहा लोकतंत्र में जनता जर्नादन है। जनता ने जाति व वर्ग से ऊपर उठकर जिस प्यार-विश्वास के साथ उन्हें सांसद बनाया उस पर खरा उतरेंगे। इसका कर्ज वह विकास से उतारेंगे। उन्होंने राजनीतिक गिरावट पर ङ्क्षचता व्यक्त की।

loksabha election banner

नवनिर्वाचित सांसद दानिश अली के प्रथम बार आगमन पर बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। सतेन्द्र रिजोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने कहा चुनाव के दौरान तरह- तरह की अफवाहें विपक्षियों द्वारा फैलाई गईं। इसके बावजूद जनता ने उन पर अपना विश्वास जताया व जाति-वर्ग से ऊपर उठकर उनके पक्ष में भरपूर मतदान कर विजयी बनाया। वह जनता के इस अहसान का कर्ज क्षेत्र का विकास कराकर उतारेंगे।

उन्होंने कहा कुछ दिनों बाद लोकसभा का सत्र शुरू होने वाला है। वह जनता से वादा करते हैं कि इस सत्र के प्रत्येक दिन वह संसद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे व क्षेत्र की आवाज बनकर कार्य करेंगे। इस मौके पर चेयरमैन राहत हसन, हेमङ्क्षसह आर्य, डा. संजीव लाल, होरी ङ्क्षसह, शेर ङ्क्षसह बौद्ध, जितेश कुमार, यूनुस मलिक, देवेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू, अजहर प्रधान, चेतन प्रधान, सुरेश मेम्बर, गुरुवचन सभासद, राजेन्द्र कुमार, भूराज त्यागी आदि मौजूद थे।

तानाशाही रवैया अपनाकर सरकार कर रही मीडिया के अधिकारों का हनन

सांसद दानिश अली ने प्रेस वार्ता के दौरान सरकारों पर तानाशाही रवैया अपनाकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि मीडिया स्वतंत्र है, एक ट््िवटर पर मीडिया कर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है, जोकि सरासर गलत है। राजनीति व लोकतंत्र चलाने वाली संस्थाओं में आई गिरावट को लेकर ङ्क्षचता जाहिर की। प्रदेश सरकार से किसानों का गत वर्ष का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने की मांग की। कहा वह गांव की पार्टीबाजी में न पड़कर विकास को वरीयता देंगे। इस मौके पर यूनुस मलिक, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.