Move to Jagran APP

CAA Protest : मुरादाबाद में 10 हजार से अधिक प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा Moradabad News

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में धारा 144 के उल्लंघन का है आरोप। इस मामले में चार अलग-अलग थानों में दर्ज कराए गए मुकदमे।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 23 Dec 2019 07:12 AM (IST)Updated: Mon, 23 Dec 2019 06:05 PM (IST)
CAA Protest : मुरादाबाद में 10 हजार से अधिक प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा  Moradabad News
CAA Protest : मुरादाबाद में 10 हजार से अधिक प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा Moradabad News

मुरादाबाद, जेएनएन। नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 10700 लोगों के खिलाफ शनिवार को मुकदमे दर्ज हो गये। पुलिस ने लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा लिखा है। 

loksabha election banner

शुक्रवार को किया था प्रदर्शन 

शुक्रवार को मुगलपुरा थाना क्षेत्र में नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ सांसद डॉ.एसटी हसन, शहर इमाम सैयद मासूम अली आजाद के अलावा जमीयतुल-उलमा-ए-ङ्क्षहद और खानकाई मिशन के लोगों ने जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन करके सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन दिया था। प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग शहर की सड़कों पर निकल आए थे। थाना मझोला की जयंतीपुर चौकी इंचार्ज कपिल रघुवंशी की तहरीर पर 1200 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि लोगों ने धारा 144 का उलंघन कर प्रदर्शन किया है। 

चौराहा जाम करने पर कार्रवाई 

उधर,सिविल लाइंस की कैंप चौकी इंचार्ज ने पीलीकोठी चौराहा जाम करने के मामले में 4 हजार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना गलशहीद के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने 500 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखवाया है। थाना कटघर के दस सराय चौकी इंचार्ज उम्मेद सिंह ने सबसे अधिक 5 हजार लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा लिखवाया है। आरोप है कि बिना परमीशन के दस सराय चौकी पर लोगों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शन के दूसरे दिन लिखे गए मुकदमे 

सीएए के खिलाफ जामा मस्जिद के पास प्रदर्शन को लेकर शनिवार को अफसरों में दिन भर चर्चा होती रही। अफसर इस बात को लेकर अचरज में थे कि अपील और बातचीत के बाद अचानक कैसे लोग सड़क पर आ गए?  महानगर में धारा 144 लागू है। कहीं भी पांच या इससे अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकते, जबकि जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल थे। 

लोग शांति बनाए रखें

सीएए के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर मुरादाबाद के लोगों ने मिसाल कायम की है। पुलिस ने भी संयम बरता है। इसके लिए भी बधाई के पात्र हैं, लेकिन, धारा 144 का उल्लंघन तो हुआ ही है। इसलिए अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा लिखाया गया है। पुलिस अमनपसंदों के साथ है। मेरी अपील है कि लोग शांति बनाए रखें। बेवजह पुलिस परेशान नहीं करेगी। 

-अमित पाठक, एसएसपी, मुरादाबाद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.