Move to Jagran APP

मुरादाबाद की एड्स काउंसलर बोलीं, रिश्वत नहीं ली, मरीज से चलता है उधारी का लेनदेन, वही देने आई थी

AIDS Counselor Bribe Case इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद मुरादाबाद महिला अस्पताल की एड्स काउंसलर ने जांच कमेटी को अपने बयान दर्ज कराए हैं। उसमें उन्होंने कहा है कि दवा से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मरीज से मेरा उधार लेनदेन चलता है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Wed, 25 May 2022 02:07 PM (IST)Updated: Wed, 25 May 2022 02:07 PM (IST)
मुरादाबाद की एड्स काउंसलर बोलीं, रिश्वत नहीं ली, मरीज से चलता है उधारी का लेनदेन, वही देने आई थी
AIDS Counselor Bribe Case : एड्स काउंसलर ने दर्ज कराए बयान में रुपयों के लेनदेन को आपसी बताया

मुरादाबाद, जेएनएन। AIDS Counselor Bribe Case : इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद मुरादाबाद महिला अस्पताल की एड्स काउंसलर ने जांच कमेटी को अपने बयान दर्ज कराए हैं। उसमें उन्होंने कहा है कि दवा से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मरीज से मेरा उधार लेनदेन चलता है। वह मुझे रुपये देने के लिए आई थी। जबकि जिला अस्पताल की इमरजेंसी में काला पीलिया की दवा मरीज को अपना रिश्तेदार बताकर ले जाती थी। जांच समिति ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के लिए जिला अस्पताल बुलाया है।

loksabha election banner

एक सप्ताह पहले इंटरनेट मीडिया पर महिला अस्पताल की एड्स काउंसलर मीनाक्षी की दवा के बदले रुपये लेते हुए वीडियो वायरल हुई थी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सकते में आ गए थे। इस प्रकरण को लेकर अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए जांच कमेटी बना दी थी। जिसमें महिला अस्पताल के निश्चेतक डाक्टर रनवीर सिंह, पुरुष अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र कुमार और एक अन्य को जांच समिति सदस्य बनाया था। चार दिन तक तो महिला तबीयत खराब होने की बात कहकर पेश नहीं हुई।

इसके बाद उन्होंने मंगलवार को अपने बयान जांच समिति के सामने दर्ज कराए। जिसमें उन्होंने बताया कि मेरा काम दवा देने का नहीं है। मैं एड्स काउंसलर हूं। महिला से मेरा लेनदेन चलता है। मेरे द्वारा दिये हुए रुपये देने के लिए महिला आइ थी। उसी समय किसी ने मेरा वीडियो बना लिया था। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। वहीं जांच समिति ने इमरजेंसी में भी पूछताछ की है। जिसमें यह पता चला कि यहां से काला पीलिया के मरीज को रिश्तेदार बताकर दवा ले जाती थी। इसके बाद वह क्या करती थीं। कुछ नहीं पता। सीसीटीवी से फुटेज निकाले जा सकते हैं।

एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन से नई टीम ने की मुलाकात : मंगलवार को मुरादाबाद टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी सदस्यों ने एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन कमलेश्वर प्रसाद वर्मा से औपचारिक भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि नियम कायदों के साथ संगठन विभाग के साथ काम करता रहेगा। वहीं संकाय कक्ष में हुई सभा में मिर्जा आसिफ अली बैग को चुनाव 2022-23 के चुनाव में आम सहमति से सीनियर कार्यकारणी सदस्य चुने जाने पर शपथ दिलायी।

इसके साथ गोविंद प्रसाद मेहरोत्रा को टैक्स फेडरशन का थर्ड मेंबर मनोनीत किया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष शिशिर गुप्ता ने सभी साथियों का आभार जताया। इसमें लीलाधर, रामबाबू कश्यप, अशोक कुमार त्यागी, सुनील कुमार वर्मा, सुरेश चंद्र गुप्ता, गोविंद प्रसाद मल्होत्रा, अनुराग सिंह, जिया जमीर, मिर्जा आसिफ अली बैग आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.