Move to Jagran APP

Moradabad Top News: एक क्लिक पर पढ़ें मुरादाबाद व आसपास के जिलों की आज की बड़ी खबरें

Moradabad Top News Today हादसा इतना भयंकर था की सांड़ का सींग युवक की गर्दन पार कर गया था। बिलारी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात लगभग 10 बजे चन्‍दौसी में पत्थर की दुकान पर काम करके बरौली रुस्तमपुर गांव निवासी 24 वर्षीय राजपाल पुत्र ओम प्रकाश घर लौट रहे थे।

By Vivek BajpaiEdited By: Published: Sun, 07 Aug 2022 06:56 PM (IST)Updated: Sun, 07 Aug 2022 06:56 PM (IST)
Moradabad Top News: एक क्लिक पर पढ़ें मुरादाबाद व आसपास के जिलों की आज की बड़ी खबरें
Moradabad Top News Today: मुरादाबाद व आसपास की आज की बड़ी खबरें।

 Horrible accident in Moradabad: सांड़ से टकराया बाइक सवार और गर्दन में घुस गया सींग, अस्‍पताल में मौत: आवारा पशु (Stray Animals) सिर्फ किसानों की फसलें बर्बाद नहीं कर रहे हैं बल्कि ये इंसानों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। मुरादाबाद के बिलारी में सड़क पर घूमते एक आवारा सांड़ (Stray Bull) के चलते हुए दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था की सांड़ का सींग युवक की गर्दन पार कर गया था। बिलारी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात लगभग 10 बजे चन्‍दौसी में पत्थर की दुकान पर काम करके बरौली रुस्तमपुर गांव निवासी 24 वर्षीय राजपाल पुत्र ओम प्रकाश घर लौट रहे थे। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

loksabha election banner

Unique Love Story: रामपुर में थाने पहुंचकर युवती बोली, प्रेमी से मेरी शादी करा दो, सहमत हुए स्‍वजन: प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती स्वजन के इन्कार करने पर थाने पहुंच गई। पुलिस को बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से प्रेमी से शादी करना चाहती है। पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को बुलाकर बात की। लंबी बातचीत के बाद दोनों के स्वजन मान गए। इसके बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर चला गया। यह अजीबोगरीब वाकया शनिवार को पटवाई थाना क्षेत्र में हुआ। इसकी क्षेत्र में चर्चा है। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने छोटे भाई को लेकर शुक्रवार को थाने पहुंची।  यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

अमरोहा में केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा बोले, कम पैसों में अधिक गुणवत्‍ता वाली खाद उपलब्‍ध कराने को हो रहा काम: गजरौला में रसायन एवं उर्वरक विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री भगवंत खुबा ने हाईवे किनारे स्थित जुबिलेंट कंपनी (Jubilant Company Amroha) में एग्री कंज्यूमर प्रोडक्ट प्लांट (agri consumer product plant) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट में तैयार होने वाले उर्वरक के बारे में जानकारी करते हुए यहां के प्रबंधन को भी देखा और गुणवत्ता के साथ उर्वरक का बेहतर उत्पादन के निर्देश भी दिए। रविवार को निरीक्षण के बाद प्रेसवार्ता में केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कम पैसे में अधिक गुणवत्ता का उवर्रक किसानों को मुहैया कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

Corona Patients in Rampur: पूर्व सांसद बेगम नूरबानो समेत दो महिलाएं कोरोना संक्रमित मिलीं: जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection) तेजी से फैलने लगा है। अगस्‍त महीने में प्रतिदिन कोरोन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। अब 83 वर्षीय पूर्व सांसद बेगम नूरबानो (Former MP Begum Noor Bano) समेत दो महिलाओं की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण पुष्टि हुई है। उन्‍हें होम आइसोलेट करा दिया गया है। पूर्व सांसद को पिछले दिनों बुखार आया था, जिस पर उन्होंने प्राइवेट लैब से कोविड की जांच कराई। जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित पाई गई हैं। इसके अलावा ज्वालानगर की 36 वर्षीय महिला में भी कोरोना संक्रमण मिला है। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से पार्सल चोरी करके भाग रहे बदमाश को पकड़ा, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस से जाना था पार्सल: मुरादाबाद स्टेशन से शुक्रवार की देर रात में पार्सल का सामान चोरी कर भागते हुए एक बदमाश को रेल कर्मचारियों ने पकड़ा है। गिरफ्तार होने के बाद पकड़ा गया आरोपित रेलवे की रसीद दिखाने का बहाना करता रहे। लेकिन, सफल नहीं हो पाया। जलियावाला बाग एक्सप्रेस से बोकारो से मुरादाबाद पार्सल का सामान पहुंचा था। शुक्रवार की रात एक बजे टाटा से अमृतसर जाने वाली जलियावाला बाग एक्सप्रेस मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.