Move to Jagran APP

Moradabad Top News : एक क्लिक पर पढ़ें मुरादाबाद की आज की वो खबरें जो दिनभर सुर्खियों में रहीं

Moradabad Top News 25 June 2022 नखासा थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में आए पति-पत्‍नी के बीच विवाद हो गया। डेढ़ साल की मासूम बच्ची को अपने साथ ले जाने के लिए दोनों खींचतान करने लगे। अचानक बच्ची हाथ से छूट गई और जमीन पर गिरकर मृत्यु हो गई।

By Vivek BajpaiEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 05:42 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 05:42 PM (IST)
Moradabad Top News : एक क्लिक पर पढ़ें मुरादाबाद की आज की वो खबरें जो दिनभर सुर्खियों में रहीं
मुरादाबाद व आसपास की आज की बड़ी खबरें।

पति-पत्‍नी के विवाद में बलि चढ़ गई मासूम, खींचतान में दोनों के हाथ से छूटी बच्‍ची और जमीन पर गिरकर हुई मौत: नखासा थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में आए पति-पत्‍नी के बीच विवाद हो गया। डेढ़ साल की मासूम बच्ची को अपने साथ ले जाने के लिए दोनों खींचतान करने लगे। अचानक बच्ची हाथ से छूट गई और जमीन पर गिरकर उसकी मृत्यु हो गई। मामले की जानकारी थाना पुलिस को शनिवार को दी गई। पुलिस अब पति के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। सम्भल कोतवाली के गांव हिंडौली निवासी सत्यपाल पत्नी आरती के साथ रिश्तेदारी में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नखासा थाना क्षेत्र के गांव भदरौला में गए हुए थे। लोगों के मुताबिक सत्यपाल शराब के नशे में था। किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच शुक्रवार की देर रात विवाद हो गया। सत्यपाल अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी सारिका को अपने साथ लेकर घर जाने लगा। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

loksabha election banner

Rampur Loksabha By Election 2022: कड़ी सुरक्षा के बीच कल होगी मतगणना, रामपुर को मिलेगा नया सांसद: रामपुर लोकसभा उपचुनाव में मतदान के बाद अब कल यानी 26 जून को मतगणना होगी। मतदान की तरह मतगणना के दौरान भी कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। मतगणना स्थल के आसपास पैरा मिलिट्री फोर्स के चार सौ जवान तैनात रहेंगे। किसी ने अगर गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कल शाम तक नतीजे आ जाएंगे और रामपुर को एक नया सांसद मिलेगा, क्‍योंकि इस चुनाव में कोई पूर्व सांसद प्रत्‍याशी के रूप में मैदान में नहीं उतरा है। भाजपा के घनश्‍याम लोधी और सपा के आसिम राजा के बीच ही मुकाबला देखने को मिलेगा। लोकसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था। इस दौरान 25 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे। मतदान केंद्रों के साथ ही शहर में सड़कों पर जगह-जगह फोर्स तैनात रही थी। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

अब नहीं लापता होंगी मालगाड़ी की बोगियां, रेडियो फ्रीक्‍वेंसी सिस्‍टम से तलाश कर लेगा रेलवे: माल ढुलाई वाली बोगियों की कमी को दूर करने के लिए रेलवे आधुनिक सिस्टम लगाने जा रहा है। खोई हुई बोगी की रेडियो फ्रीक्‍वेंसी सिस्‍टम के जरिये रेलवे तलाश कर लेगा। इससे बोगी की कमी को दूर किया जा सकता है। इसके लिए रेलवे बजट (पिंक बुक) में 62.96 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। कोरोना संक्रमण के बाद रेलवे ने आय बढ़ाने के लिए माल ढुलाई पर विशेष ध्यान दिया है। इसके कारण मालगाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मुरादाबाद मंडल में जहां 24 घंटे में 80 मालगाड़ी गुजरती थीं अब उसकी संख्या बढ़कर 225 हो गई है। जितनी तेजी से माल ढुलाई बढ़ी है, उतनी तेजी से मालगाड़ी की बोगी का निर्माण नहीं हो रहा है। इसके कारण माल ढुलाई में कई प्रकार की समस्याएं सामने आ रही हैं। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अमरोहा में चंदन तस्कर कमर आलम की छह करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क: दिल्ली पुलिस के साथ अमरोहा पुलिस ने अगस्त 2020 में नगर के मुहल्ला हाशमी नगर में एक करोड़ रुपये से अधिक की चंदन की लकड़ी पकड़ी थी। इस मामले में कमर आलम व उसके बेटे शारिक समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। फिलहाल सभी आरोपित जमानत पर हैं। इस मामले में शनिवार को तहसीलदार भूपेंद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक सुशील वर्मा ने पीएसी को साथ लेकर कमर आलम का हाशमी नगर में स्थित गोदाम व मुहल्ला नोगजा में स्थित मकान की कुर्की की। कुल संपत्ति की कीमत लगभग छह करोड़ रुपये है। आरोपित ने यह संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की है। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...

एमडीए में कार्यकाल के दौरान 18 लाख रुपये की ठगी करने वाला बांदा विकास प्राधिकरण का जेई गिरफ्तार: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) से भूखंड का आवंटन कराने के नाम पर अठारह लाख की ठगी करने के आरोपित बांदा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता को मुकदमा लिखे जाने के पांच महीने बाद सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया। इस गिरफ्तारी से एमडीए के अवर अभियंताओं मेंं खलबली मची हुई है। ठगी का यह मामला तब का है जब आरोपित एमडीए में कार्यरत था। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मधुर विहार कालोनी निवासी गौरव मल्होत्रा ने जनवरी माह में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शिल्पा श्री हैंडीक्राफ्ट फर्म के संचालक हैं। नवंबर 2018 में मुगलपुरा निवासी इकबाल हुसैन के साथ वह अपने मित्र सिद्धांत निवासी नवीननगर के घर गए थे। यहां क्लिक करके पढ़‍िए पूरी खबर...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.