Moradabad News : शादी करूंगी तो प्रेमी से ही, वरना थाने से बाहर कदम नहीं रखूंगी ...
एक घंटे के बाद प्रेमी थाने पहुंचा था। इतनी देर में युवती और प्रेमी के स्वजन भी पहुंच गए। स्वजन ने युवती को समझाने के प्रयास किया लेकिन वह प्रेमी से शादी करने की जिद पर ही अड़ी रही। उसने साफ बोल दिया कि शादी करूंगी तो इसी से वरना किसी से नहीं होगी। थाने से नहीं जाने वाली हूं।
संसू, पाकबड़ा : आजकल पाकबड़ा थाना प्रेमी-प्रेमिका की रजामंदी का केंद्र बना हुआ है। फिर एक युवती थाने में धरने पर बैठ गई। प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी प्रेमिका को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन, वह नहीं मानी। थाने में चार घंटे तक पंचायत जुड़ी तो स्वजन ने शादी कराने की रजामंदी जाहिर कर दी। इसके बाद प्रेमिका को उसके घर भिजवाया गया।
बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे युवती भीगते हुए थाने में पहुंची। सिपाही ने युवती से समस्या पूछी तो युवती ने कहा साहब मेरी शादी मेरे प्रेमी से करा दो। शादी करने से वह इंकार कर रहा है। इतना कहते हुए युवती रोने लगी। पुलिस ने फौरन ही प्रेमी व उसके स्वजन को फोन करके थाने बुला लिया।
एक घंटे के बाद प्रेमी थाने पहुंचा था। इतनी देर में युवती और प्रेमी के स्वजन भी पहुंच गए। स्वजन ने युवती को समझाने के प्रयास किया लेकिन, वह प्रेमी से शादी करने की जिद पर ही अड़ी रही। उसने साफ बोल दिया कि शादी करूंगी तो इसी से वरना किसी से नहीं होगी। थाने से नहीं जाने वाली हूं।
इतना सुनने के बाद दोनों पक्षों के बीच करीब तीन घंटे तक थाने में पंचायत चली। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच शादी कराने को लेकर रजामंदी हो गई। दोनों पक्षों ने पुलिस को लिख कर दे दिया। कि हम किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहते है। दोनों की चार माह बाद शादी कर देंगे। उसके बाद दोनों पक्ष चले गए। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि युवती ने थाने आकर युवक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। दोनों पक्षों ने मामले को आपस में बातचीत कर निपटा लिया है।