Move to Jagran APP

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने मुरादाबाद के जिलाधिकारी से मांगी दो हेक्टेयर जमीन, जानें वजह

Moradabad News मुरादाबाद महानगर के आसपास सजावटी पौधों की कोई बड़ी नर्सरी नहीं है जबकि घरों और प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए सजावटी पौधों की यहां पर बेहद मांग है। इसलिए अब उद्यान विभाग ने सजावटी पौधों के लिए नर्सरी बनाने का फैसला किया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Thu, 26 May 2022 01:40 PM (IST)Updated: Thu, 26 May 2022 01:40 PM (IST)
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने मुरादाबाद के जिलाधिकारी से मांगी दो हेक्टेयर जमीन, जानें वजह
Moradabad News : निदेशक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांगी जमीन

मुरादाबाद, जेएनएन। Ornamental Plants Nursery : मुरादाबाद महानगर के आसपास सजावटी पौधों की कोई बड़ी नर्सरी नहीं है जबकि घरों और प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए सजावटी पौधों की यहां पर बेहद मांग है। इसलिए अब उद्यान विभाग ने सजावटी पौधों के लिए नर्सरी बनाने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक आरके तोमर ने नर्सरी बनाने के लिए मुरादाबाद के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शहर के आसपास दो हेक्टेयर भूमि निशुल्क उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। भूमि मिलते ही नर्सरी बनाए जाने का काम शुरू हो जाएगा।

loksabha election banner

शहर में साइकस, डफन बेटिया, ड्रेसना, केलेन्टोना, वाटर पाम, सकुलेंट, गुलाब, जीनिया आदि सजावटी पौधों की शहर में काफी मांग है। उत्तर प्रदेश उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक आरके तोमर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि मुरादाबाद प्रथम श्रेणी का शहर है। यहां से पीतल आदि की वस्तुओं का निर्यात होता है। शहर के आसपास उद्यान विभाग के पास कोई नर्सरी नहीं है। इसलिए सजावटी और फलदार पौधों की उपलब्धता नहीं हो पाती है।

शहरी क्षेत्र में यदि दो हेक्टेयर भूमि मिल जाए तो पार्क एवं सजावटी पौधों की पौधशाला बनाई जा सकती है। उन्होंने डीएम से शहर के आसपास दो हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है ताकि नर्सरी बनने पर नागरिकों को सजावटी पौधे उपलब्ध कराए जा सकेंगे। जिला उद्यान अधिकारी ने गया प्रसाद ने बताया कि उद्यान विभाग की सरथल और बिलारी की पौधशाला में आम, अमरूद, कटहल, नीबू, जामुन, सहजल करौंदा आदि फलदार पेड़ों के लिए पौध तैयार कर रहे हैं। शहर के आसपास भूमि मिलते ही सजावटी पौधों के लिए पौधशाला बनाए जाने का काम शुरू होगा।

बच्चों को दी यातायात की जानकारी : बुधवार को मंडी बांस स्थित राजकला गर्ल्स पीडीए इंटर कालेज में यातायात व सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक यातायात अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों को 18 साल से पहले वाहन की चाबी न दें। बच्चे आपका भविष्य हैं। प्रधानाचार्य डा. मधुबाला त्यागी ने बच्चों को माता-पिता को बताया कि आप ऐसी कड़ी हैं जो सड़क पर होने वाली घटनाओं को रोक सकते हैं। बच्चे को आप जैसा बचपन से आदत डालेंगे वह उनके जीवन का अभिन्न अंग बन जाएगा। विशिष्ट अतिथि प्रबंधक संदीप गुप्ता, पवन त्यागी, कपिल रस्तोगी, ज्योति चौधरी, पूनम ने मिशन शक्ति आदि के बारे में जानकारी दी। संचालन डा. प्रगति शर्मा ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.