Moradabad News: नशेड़ियों ने हराम की किसानों की नींद, ट्रकों से कई बैट्री भी चुराईं; एक को पकड़ा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नशेड़ियों ने किसानों की नींद हराम कर दी है। वे नलकूपों में नकब लगाकर स्टार्टर चोरी कर ले जाते हैं। गुरुवार की रात को एक नशेड़ी ट्रक से बैट्री चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नशेड़ियों ने किसानों की नींद हराम कर दी है। वे नलकूपों में नकब लगाकर स्टार्टर चोरी कर ले जाते हैं। गुरुवार की रात को एक नशेड़ी ट्रक से बैट्री चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। उसने अपने कई साथियों का नाम बताया है। पुलिस चार नशेड़ियों को उठाकर पूछताछ कर रही है।
मैनाठेर थाना क्षेत्र में नशेड़ियों ने आतंक मचा रहा है। वह रात के अंधेरे में निजी नलकूपों में नकब लगाकर स्टार्टर चोरी कर ले जाते हैं। इससे नलकूप ठप्प हो जाते हैं। अगले दिन सुबह नलकूप के मालिक को पता लगता है। क्षेत्र के जटपुरा, ताहरपुर, लालपुर गंगवारी, फत्तेहपुर खास गांव में किसानों को नशेड़ियों के डर के कारण रात नलकूपों पर ही गुजारनी पड़ रही है।
किसानों ने एक नशेड़ी को पकड़ा
किसानों के चौकन्ना होने पर नशेड़ियों ने घर के बाहर खड़े वाहनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। गुरुवार की रात फत्तेहपुर खडंजा के पास स्थित हाजी उवैद के ईंट भट्ठा पर मुहम्मद इब्राहीम हुसैन के ट्रक खड़े थे। फत्तेहपुर खास गांव के चार नशेड़ियों ने ट्रकों की बैट्री खोल ली। वह उसे लेकर जाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान भट्ठे के लेबर ने उन्हें दबोच लिया।
शोर मचने पर पास में मुर्गी फार्म संचालित करने वाले शाकिर हुसैन भी आ गए। पता लगा कि नशेड़ियों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर भी बैट्री निकालने की कोशिश की है। पीड़ितों को चोरी का एक आरोपित मौके पर ही मिल गया। उसे मैनाठेर थाने ले गए। पुलिस ने उनके तीन अन्य साथियों काे भी उठा लिया है।
आरोपितों के खिलाफ दी गई तहरीर
आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है। पूछताछ की जा रही है लेकिन, अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि ट्रकों से बैट्री चोरी करने के आरोप में एक युवक को थाने लाया गया है। कुछ और लोग भी थाने पूछताछ के लिए बुलाए हैं। मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।