Move to Jagran APP

देश की राजधानी दिल्ली से भी ज्यादा मुरादाबाद प्रदूषित

त्योहारी सीजन में प्रदूषण का जहर लोगों की सेहत पर भारी पड़ने का संकेत दे रहा है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Oct 2020 02:41 AM (IST)Updated: Tue, 27 Oct 2020 02:41 AM (IST)
देश की राजधानी दिल्ली से भी ज्यादा मुरादाबाद प्रदूषित
देश की राजधानी दिल्ली से भी ज्यादा मुरादाबाद प्रदूषित

मुरादाबाद,जासं : त्योहारी सीजन में प्रदूषण का जहर लोगों की सेहत पर भारी पड़ने का संकेत है। मुरादाबाद की आवोहवा सोमवार को और बिगड़ गई है। इन दस दिनों में मुरादाबाद देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में आ चुका है। सोमवार को रात नौ बजे मुरादाबाद देश के 18 जिलों में आठवां सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। यह सभी 18 जिले 300 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब को पार करने से रेड जोन में आ गए हैं। मुरादाबाद का प्रदूषण स्तर 347 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब भारतीय एयर क्वालिटी एडेंक्स के अनुसार पहुंच गया है जबकि सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्रदेश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। देश की राजधानी से भी अधिक मुरादाबाद प्रदूषित है। सोमवार को दिल्ली का प्रदूषण स्तर 345 माइक्रोग्राम प्रति मीटर घन क्यूब मापा गया है। सर्दी आने पर मौसम में नमी के कारण प्रदूषण बढ़ा है। जमीन की सतह से पीएम-10 के कण आसमान में नहीं जा रहे, जिससे वातारण में पीएम-10 बढ़ने से आवाहवा में जहर और बढ़ गया है।

loksabha election banner

देश के सर्वाधिक प्रदूषित 18 रेड जोन वाले शहर

कलबुरगी 500

ग्रेटर नोएडा 394

बुंलदशहर 383

फतेहाबाद 372

नोएडा 369

6-गाजियाबाद 354

7-बहादुरगढ़ 350

8-मुरादाबाद 347

9-दिल्ली 345

10-हिसार 343

11-भिवाड़ी 338

12-लखनऊ 332

12-जिद 332

13-बागपत 326

14-मेरठ 318

15- फरीदाबाद 317

16-पानीपत 314

17- यमुनानगर 311

18-कुरुक्षेत्र 304


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.