मुरादाबाद मंडलायुक्त ने द‍िखाया बड़ा द‍िल, बेटे की जिंदगी बचाने को जूझ रही मां की आंखों के आंसू पोंछे

Commissioner helped in Treatment बेहतर उपचार के बाद विशाल पूरी ठीक हो रहा है उसे जल्द छुट्टी भी मिल जाएगी। सरिता देवी का कहना था उसके बेटे को नया जीवन मिला है। मंडलायुक्त ने जिस प्रकार से मदद की है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता।