Move to Jagran APP

Moradabad Coronavirus News : जिले में म‍िले 74 कोरोना संक्रमित, शहर से गांव तक खलबली

ज‍िले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। दो और तीन अप्रैल के नमूनों की सोमवार को मिली रिपोर्ट में 74 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने होम आइसोलेशन के साथ ही एल-टू अस्पताल में भी मरीजों को भर्ती कराया है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 09:40 AM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 09:40 AM (IST)
Moradabad Coronavirus News : जिले में  म‍िले 74 कोरोना संक्रमित, शहर से गांव तक खलबली
जिले में अब 263 कोरोना संक्रमित एक्टिव केस।

मुरादाबाद, जेएनएन। हमारी लापरवाही से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। दो और तीन अप्रैल के नमूनो की सोमवार को मिली रिपोर्ट में 74 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने होम आइसोलेशन के साथ ही एल-टू अस्पताल में भी मरीजों को भर्ती कराया है।

loksabha election banner

पंजाब नेशनल बैंक के तीन, कटघर, पीतलनगरी, मुहल्ला मानपुर, रामपुर, मुरली मनोहर बिल्डिंग बाजार गंज, रेलवे हरथला कालोनी आजाद नगर, टीडीआई सिटी, रामगंगा विहार शिव शक्ति मंदिर, एएस एक्सपोर्ट कटघर के दो, दाड़ी मेहमूदपुर, गोपालपुर, चौक बाजार, नवीन नगर, बुद्धि विहार, मिलन विहार के आठ, सरकड़ा विश्नोई, मेहमूदपुर लाल गांव के दो, फरीदपुर कासम गांव, टीडीआइ सिटी फव्वारे के पास के दो, कोठीवाल नगर, सिविल लाइन, मझोला बुद्धि विहार, प्रिंस रोड, मानसरोवर कालोनी, सिविल लाइन, कोमल कालोनी, कांशीराम नगर, डिप्टी गंज, यमुना विहार दिल्ली से आए यात्री, कटघर, हाफिज बनने की पुलिया, मोहनकुंज गीतापुरम खुशहालनगर, लक्ष्मी नगर, जोया अमरोहा का यात्री, मदनपुर बरेली ये आया यात्री, गाड़ीखाना, पॉलिटेक्निक कांठ रोड, दीवान का बाजार केपिटल रोड, टीडीआइ सिटी फेस दो में कोरोना संक्रमित निकले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि बाजार, सार्वजनिक स्थलों के अलावा सामूहिक कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ जुट रही है। इसको लेकर लोग गंभीर नहीं हैं। सोमवार को 74 लोगों में आठ एंटीजन से पॉजिटिव आए हैं। 

5079 को लगा कोरोना से बचाव का टीका

सरकारी एवं निजी अस्पतालों में टीका लगवाने वालों की संख्या ठीक रही। सुबह से शाम तक 5079 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा सका। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि टीका लगवाने के लिए केंद्रों पर भरपूर व्यवस्था की गई है। अधिक से अधिक टीका लगवाएं।

यह भी पढ़ें :-

Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में चौंकाने वाला मामला, 20 साल पहले मौत, अब तक न‍िरस्‍त नहीं हो पाए हथ‍ियारों के लाइसेंस

Sikander alias Jigar Moradabadi Birth Anniversary : जिगर मुरादाबादी ने क‍िया था प्रेम व‍िवाह, अब घर में रहते हैं क‍िराएदार, यहां पढ़ें मशहूर शायर के जीवन के रोचक क‍िस्‍से

Moradabad Today Horoscope : स्‍वास्‍थ्‍य के ल‍िए आज का द‍िन नहीं है अनुकूल, जीवनसाथी के नाम पर म‍िल सकती है संपति, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

पश्चिम उप्र के थानों में गूंजी गजरौंला में रजुआ को मुठभेड़ में पकड़ने की कहानी, अब दूसरे जिलों की पुलिस भी रजुआ से करेगी पूछताछ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.