मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग बेशक अलर्ट मोड पर है। लेकिन, अभी तक जिले में निकले कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन से मुक्त नहीं किया जा रहा है। जिले में पहला केस 23 दिसंबर 2021 को पुष्ट हुआ था। इसके बाद से लगातार 31 दिसंबर 2021 तक 32 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी थी। छह जनवरी 2022 तक कुल 413 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि नई गाइड लाइन के मुताबिक सात दिन तक ही होम आइसोलेशन में संक्रमितों को रखना है। सातवें दिन वह स्वत: कोरोना मुक्त हो जाएंगे। इस बीच अगर उन्हें कोई लक्षण नजर आता है तो वह कोरोना की जांच कराएंगे।
स्वास्थ्य अधिकारियों का तर्क है कि नई गाइडलाइन को पोर्टल पर नहीं चढ़ाया गया है। इस वजह से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा नजर नहीं आ रहा है। ऐसे लोगों की जानकारी पोर्टल पर प्रतिदिन अपडेट होने से पता चल जाएगा कि कितने लोग होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं।
तारीख, संक्रमित, मौत,
06 जनवरी, 122, 01,
05 जनवरी, 110, 00,
04 जनवरी, 84, 00,
03 जनवरी, 37, 00,
02 जनवरी, 18, 00,
01 जनवरी, 10, 00,
23 से 31 दिसंबर तक, 32, 00,
अभी तक हमारे जिले में किसी को स्वस्थ होने का कोई प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। हालांकि सात दिन के होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन मिल चुकी है। वह लोग स्वत: ही होम आइसोलेशन बंद कर दें। दोबारा जांच लक्षण या दिक्कत होने पर ही जांच कराएं।
डा. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, जिला सर्विलांस अधिकारी।
a