Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर-गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:32 PM (IST)

    त्योहारों के मद्देनज़र रेलवे ने जौनपुर और गोरखपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन जौनपुर से प्रत्येक गुरुवार और गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद स्टेशन पर कुछ विशेष ट्रेनों का ठहराव समय दो मिनट से बढ़ाकर पाँच मिनट कर दिया गया है जो एक निश्चित अवधि तक प्रभावी रहेगा। यह कदम यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए उठाया गया है।

    Hero Image
    जौनपुर-गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, त्योहारों में मिलेगी राहत।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जौनपुर-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04829 जौनपुर-गोरखपुर स्पेशल का संचालन 02 अक्टूबर से 27 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को होगा। यह गाड़ी जौनपुर से शाम 4.15 बजे चलेगी। इसके बाद मछलीशहर शाम 5.40 बजे होते हुए गुड़गांव 03.28 बजे, दिल्ली कैंट 04.45 बजे, दिल्ली 05.00 बजे, गाजियाबाद 05.50 बजे, मुरादाबाद सुबह 08.25 बजे, बरेली 09.56 बजे, लखनऊ 2.30 बजे, अयोध्या कैंट 16.40 बजे, अयोध्या धाम 5.05 बजे और गोरखपुर रात 8.50 बजे पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं गाड़ी संख्या 04830 गोरखपुर–जौनपुर स्पेशल 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से रात 11.25 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद खलीलाबाद 00.06 बजे, बस्ती 00.34 बजे, अयोध्या धाम 02.35 बजे, अयोध्या कैंट 03.05 बजे, लखनऊ 06.05 बजे, बरेली 09.33 बजे, मुरादाबाद 11.10 बजे, गाजियाबाद 1:17 बजे, दिल्ली 1:47 बजे, दिल्ली कैंट 2.00 बजे, गुड़गांव 3.02 बजे से विभिन्न स्टेशनों से होते हुए जौनपुर में अगले दिन 01.40 बजे पहुंचेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

    त्योहार स्पेशल ट्रेनों का गाजियाबाद स्टेशन पर ठहराव बढ़ा

    त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मंडल में संचालित विशेष गाड़ियों का गाजियाबाद स्टेशन पर ठहराव समय दो मिनट से बढ़ाकर अस्थायी रूप से पांच मिनट कर दिया गया है। यह व्यवस्था निर्धारित अवधि तक प्रभावी रहेगी।

    05058 दिल्ली से गाेरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद में प्रस्थान समय 2:52 अब आगमन 2:49 और प्रस्थान पांच मिनट ठहराव के बाद 2:54 होगा। यह बड़ा हुआ ठहराव 19 सितंबर से 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।

    त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मंडल में संचालित विशेष गाड़ियों का गाजियाबाद स्टेशन पर ठहराव समय दो मिनट से बढ़ाकर अस्थायी रूप से पांच मिनट कर दिया गया है। 05057 गोरखपुर- दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन का आगमन 18 सितंबर से 30 अक्टूबर तक अब गाजियाबाद में ठहराव 11:39 और प्रस्थान 11:44 बजे होगा। 05058 दिल्ली से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन का गाजियाबाद में ठहराव अब दोपहर 2:49 से 2:54 बजे तक होगा।

    यह आदेश 19 सितंबर से 31 अक्टूबर तक प्रभावी होगी। 05580 आनंद विहार टर्मिनल-प्रतापगढ़ चलने वाली स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद में अब 05:50 आएगी और प्रस्थान 05:45 बजे करेगी। 05579 प्रतापगढ़-आनंद विहार टर्मिनल अब गाजियाबाद में रात 11:40, बजे आएगी और प्रस्थान 11:45 बजे करेगी। यह आदेश 19 सितंबर से 31 अक्टूबर तक लागू होगा। इसी तरह 05576 आनंद विहार टर्मिनल-साहिबगंज के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का गाजियाबाद में ट्रेन 05:45 और प्रस्थान 05:50 बजे होगा। यह ट्रेन 23 सितंबर से चार नवंबर तक पांच मिनट रुकेगी। 05575 साहिबगंज-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेन गाजियाबाद में राम 11:40 बजे आएगी और प्रस्थान 11:45 बजे करेगी। यह आदेश 24 सितंबर से पांच नवंबर के बीच प्रभावी होगा।

    यह भी पढ़ें- सह्याद्रि टाउनशिप में प्लॉट खरीदना होगा महंगा, MDA बोर्ड की बैठ में रेट पर होगा मंथन