Move to Jagran APP

Lockdown:रामलीला के मेघनाद और हनुमान अनाज बांट कर लोगों की कर रहे मदद Moradabad News

कई स्वंयसेवी संस्थाएं और लोग कर रहे हैं लोगों की मदद। राहगीरों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका प्रशासन रख रहा है पूरा ध्यान।

By Ravi SinghEdited By: Published: Sun, 29 Mar 2020 04:52 PM (IST)Updated: Sun, 29 Mar 2020 04:52 PM (IST)
Lockdown:रामलीला के मेघनाद और हनुमान अनाज बांट कर लोगों की कर रहे मदद Moradabad News
Lockdown:रामलीला के मेघनाद और हनुमान अनाज बांट कर लोगों की कर रहे मदद Moradabad News

मुरादाबाद,जेएनएन। कोरोना वायरस महामारी के बीच लोगों की मदद के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं। इन्हीं से एक हैं रामलीला के मेघनाद और हनुमान। दोनों ने खुद के बचत के रुपये खर्च कर जरूरतों के लिए खाद्यान्न का इंतजाम किया। दोनों सगे भाई हैं और प्राइवेट नौकरी करते हैं।

loksabha election banner

स्टेशन रोड बिलारी के रहने वाले अनुज श्रीवास्तव रामलीला में कई वर्षों से हनुमान की भूमिका निभाते हैं। वहीं इनके सगे भाई कपिल श्रीवास्तव मेघनाथ की भूमिका निभाते हैं। संकट की घड़ी में इनका दिल पसीज गया। इस कार्य में इनकी पत्नियां दीप्ति और अर्ची के अलावा पुत्र दिव्यांश और मित्र हरीश चोपड़ा भी आगे आए। उन्होंने इनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद दोनों ने मिलकर सतारन और ढकिया नरू गांवों के 30 अभावग्रस्त परिवारों को चिह्नित कर उनके घर जाकर सहायता सामग्री दी।

लोगों की मदद में जुटी एंटी कोरोना टास्क फोर्स

संगठन द्वारा गठित एंटी कोरोना टास्क फोर्स समाज के सहयोग से अभावग्रस्त लोगों की मदद में लगी हुई है। ऐसे तमाम परिवारों को सूचीबद्ध किया है जिनके पास खाने-पीने की चीजों की भारी कमी है। इसके लिए उन्होंने पैक तैयार कराए हैं।

इनमें पांच किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो दाल, आधा किलो चीनी शामिल है। टास्क फोर्स के अध्यक्ष नोमान जमाल ने बताया कि इस वक्त पूरी मानव जाति परेशानियों के दौर में हैं इसलिए हर समर्थ व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने अगल-बगल अभावग्रस्त लोगों का ध्यान रखें और उनकी मदद करें यही इंसानी तकाजा भी है। बताया कि गली मोहल्लों में इंसानों के भरोसे रहने वाले कुत्ते होटल ढाबे बंद होने के कारण भूखे मर रहे हैं। हमारे संगठन ने उनके लिए भी रोटियां खिलाने का इंतजाम किया है। इस काम में मोहम्मद उफक, तनवीर आलम उर्फ सीटू, तस्लीम अजहरी, शाहिद अत्तारी, कमर आलम, इरशाद मलिक, आरिफ जमाल, शाने आलम उर्फ शान, हाफिज शाने आलम, शाहिद मलिक, अंकित चौधरी मनेरिया, राजू गुप्ता, जतिन गुप्ता, हम्माद सैफी, सकलेन रजा, मरगूब पाशा, जरीफ अंसारी आदि शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.