Move to Jagran APP

Lockdown : बाजारों ने ओढ़ ली खामोशी की चादर, सड़कों पर दौड़ रहीं पुलिस की गाड़ियां Moradabad News

लॉकडाउन की वजह से मंडल के सभी बाजार बंंद हैं। मुरादाबाद रामपुर अमरोहा और सम्‍भल में पुलिस की चौकसी है। पुलिस बिना वजह बाहर निकलने वालों की खबर ले रही है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Tue, 24 Mar 2020 12:56 PM (IST)Updated: Tue, 24 Mar 2020 12:56 PM (IST)
Lockdown : बाजारों ने ओढ़ ली खामोशी की चादर, सड़कों पर दौड़ रहीं पुलिस की गाड़ियां  Moradabad News
Lockdown : बाजारों ने ओढ़ ली खामोशी की चादर, सड़कों पर दौड़ रहीं पुलिस की गाड़ियां Moradabad News

मुरादाबाद, जेएनएन। लॉकडाउन को लेकर मंगलवार को पुलिस की सख्‍ती साफ नजर आई, सोमवार को जहां  लोग रोड पर ज्‍यादा दिखाई दे रहे थे वहीं मंगलवार को काफी नजर आए। पुलिस कर्मियों ने हर आने और जाने वालों पर निगाह रखी। जो लोग बिना वजह निकले थे उन्‍हें जमकर लताड भी लगाई। बाजारों में भी सन्‍नाटा पसरा रहा। हालांकि कुछ जगहों पर बाजार खुले भी लेकिन अधिकारियों ने पहुंचकर उसे बंद करा दिया।

loksabha election banner

धरना हटाने के लिए पहुंचे अधिकारी 

मुरादाबाद के ईदगाह मैदान में कुछ  लोगों द्वारा धरने के लिए टेंट  लगवाया गया था। एसपी सिटी समेत आदि अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इसे हटवा दिया। वही रोड पर पुलिस के वाहन फर्राटा भरते नजर आए। गलियों में सुबह कुछ छोटी दुकाने खुलींं  लेकिन वहां लोग खरीदारी के लिए काफी कम संख्‍या में पहुंच रहे थे। एहतियातन सम्‍भल चाैराहे पर फोर्स की तैनात की गई थी। 

राशन आदि की दुकानेंं छोड़कर बंद करवाया सभी बाजार

रामपुर। जिले के बिलासपुर में जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम व सीओ ने मंगलवार को नगर भ्रमण कर राशन, परचून, डेयरी सहित चंद दुकानें छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद करवा दिया। मंगलवार की सुबह जिलाधिकारी ने परचून, दूध की डेयरी, फल-फ्रूट के ठेले व सब्जी की दुकानें को छोड़कर बाकी सब दुकानों को बंद करवाये जाने का आदेश जारी किया था। जिस पर उपजिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार और क्षेत्रधिकारी जयराम ने नगर के सभी बाजारों का भ्रमण कर दुकानदारों से आह्वान करते हुए दुकानों को बंद करवा दिया। इस दौरान कुछ दुकानदारों से नोंकझोंक भी हुई, लेकिन एसडीएम ने सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने अगला आदेश आने तक सभी दुकानों को बंद रखने की अपील की। बाद में अधिकारियों ने पुरानी तहसील मार्ग, माटखेड़ा मार्ग,  सिनेमा रोड,  कैनाल मार्ग, पंजाबी कॉलोनी,  रामपुर रोड, रुद्रपुर मार्ग आदि मार्गों पर भ्रमण कर बाजार को बंद कराया। इस मौके पर तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार शरद सिंह, कोतवाल माधो सिंह बिष्ट, कस्बा चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा, व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ मंत्री धन्नूमल बंसल, अध्यक्ष हरवंश सिंह तनेजा, प्रदीप शर्मा सहित आदि लोग रहे।

पुलिस ने बंद करवाई दुकानें

अमरोहा। गजरौला के ग्राम काकाठेर ब्रजघाट पुलिस ने दुकानोंं को बंद करवा दिया। किसान अपने घरों से निकलकर खेतों में पहुंच गए। कई जगहाेें पर पुलिस  लोगों को कोराना वायरस से बचाव के संबंध में जागरूक करती भी नजर आई।     

कोरोना के चलते शादियां हो रही स्थगित

मंडी धनौरा। कोरोना वायरस के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीण एवं नगर में होने वाले कार्यक्रम पर पूर्ण रूप से रोक लगाए जाने के पश्चात अब क्षेत्र में हो रही शादियों को कैंसिल कर दिया है ।जिसके पश्चात वैवाहिक मंडप की बुकिंग कैंसिल हो रही है। इन दिनों क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में होने वाले सभी वैवाहिक कार्यक्रमों आदि पर पूर्ण रूप से रोक लगा रखी है जिसके पश्चात ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम जन्मदिन समारोह आदि  को लोगों द्वारा स्थगित किया जा रहा है ।वैवाहिक कार्यक्रम कैंसिल होने से हलवाई, बैंड बाजे एवं मंडप संचालक परेशान हैं। लेकिन इसके बावजूद वह कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से भी डरे हुए हैं । इसी को लेकर वह प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों को सही ठहरा रहे हैं।

सम्‍भल मेें सेमिनार स्‍थगित 

सिरसी, इमामे अस्र वैलफेयर सोसायटी की बैठक में  हजरत इमाम हुसैन अलैह के जन्म दिन पर प्रतिवर्ष होने वाले सेमिनार और रक्तदान शिविर को कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष स्थगित करने का निर्णय लिया  गया । स्टेशन रोड पर आयोजित सोसायटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष हाजी तौसीफ रजा नकवी ने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने की जिम्मेदारी सभी को निभानी चाहिये इसी लिये इस्लामी माह के 3 शाबान को  सोसायटी की ओर से होने वाला जो कार्यक्रम 28 मार्च को प्रस्तावित था उसे स्थगित किया जाता है सोसायटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इसकी सहमति प्रदान की ।बैठक में हाजी आसिफ अली,शाहकार हैदर, सोनू , पप्पू , मंजर आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.