Move to Jagran APP

Moradabad में वकीलों के चैंबर का विवाद खत्म, अधिवक्ता टिनशेड और जाली हटाने को तैयार

Moradabad Lawyers Chamber Dispute बार और जनरल हाउस की गुरुवार को हुई बैठक में अधिवक्ता खूब सिंह की सकारात्मक पहल पर चैंबर विवाद का पटाक्षेप हो गया। इसमें टिनशेड और जाली को हटाए का निर्णय लिया गया।

By Mohsin PashaEdited By: Samanvay PandeyPublished: Fri, 07 Oct 2022 11:13 AM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 11:13 AM (IST)
Moradabad में वकीलों के चैंबर का विवाद खत्म, अधिवक्ता टिनशेड और जाली हटाने को तैयार
Moradabad Lawyers Chamber Dispute : दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष आदेश श्रीवास्तव ने बैठक में की घोषणा

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad Lawyers Chamber Dispute : बार और जनरल हाउस की गुरुवार को हुई बैठक में अधिवक्ता खूब सिंह की सकारात्मक पहल पर चैंबर विवाद का पटाक्षेप हो गया। इसमें टिनशेड और जाली को हटाए का निर्णय लिया गया। निर्णय से संतुष्ट होने पर सदन ने प्रकरण की समाप्ति की घोषणा कर दी।

loksabha election banner

आज से अदालतों में कामकाज शुरू

शुक्रवार से अदालतों में कामकाज शुरू हो जाएगा। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष आदेश श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को चैंबर विवाद को लेकर बैठक बुलाई थी। विवाद न्यायालय परिसर स्थित बगिया में अधिवक्ता खूब सिंह के चैंबर को लेकर चल रहा था। मामला इतना गरमा गया था कि मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गयी थी।

न्यायिक अधिकारी के कार्यालय में किया था हंगामा

आरोप यह था कि कुछ अधिवक्ताओं ने न्यायिक अधिकारी के कार्यालय परिसर में घुसकर हंगामा किया था। विवाद होने पर अधिवक्ता सोमवार से हड़ताल पर थे। मंगलवार को इसी मुद्दे को निपटाने के लिए बार और जनरल हाउस की बैठक हुई थी। पूरे दिन चली बैठक में कोई निर्णय नहीं निकल सका था।

मामले को निपटाने के लिए हुई बैठक 

इसीलिए गुरुवार को एक बार फिर से इस मामले को निपटाने के लिए बैठक हुई। इसमें खुद अधिवक्ता खूब सिंह ने ही सकारात्मक पहले करते हुए कहा कि चैंबर पर डाली गई गए टिनशेड और जाली को हटाने को तैयार हैं। इस बारे में उन्होंने सदन को अवगत करा दिया। घटना से अधिवक्ताओं का कार्य प्रभावित हो रहा था।

बार चुनाव का काम भी प्रभावित

चुनाव का काम भी शुरू होना है। वह भी मामले की वजह से प्रभावित हो रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि अधिवक्ता खूब सिंह का चैंबर बी-82 ही रहेगा। वह वहीं से बैठकर वकालत का काम करेंगे। उनकी बात से सहमति के बाद सदन ने इस प्रकरण की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। शुक्रवार से अधिवक्ता पूर्ववत कार्य करेंगे। अब किसी से कोई विवाद नहीं रहा है।

सुरक्षा के मद्देनजर लगी रही फोर्स

गुरुवार को कचहरी में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। आरएएफ दिन भर कचहरी में भ्रमण करती रही। एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा और एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह कई घंटे तक कचहरी परिसर में जमे रहे। मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने जनपद न्यायाधीश से मुलाकात की।

सीओ सिविल लाइंस डा. अनूप सिंह ने भी कई घंटे कचहरी में ही गुजारे। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि अधिवक्ता विवाद खत्म होने की बात कह रहे तो ठीक है। इसके अलावा इस मामले में और क्या कहा जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.