Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : रेलवे चलाएगा पधारो राजस्थान और ज्योतिर्लिंग व मूर्ति एकता एक्सप्रेस ट्रेन

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2021 06:47 AM (IST)

    Tourist facilities to railway passengers इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) 12 फरवरी को सफदरजंग स्टेशन से पधारो राजस्थान एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रहा है। जैसलमेर में ग्रेट थार रेगिस्तान किले जैन मंदिर और हवेलियों का दर्शन कराएगा।

    Hero Image
    दोनों ट्रेनें 12 और 27 फरवरी को चलाई जाएंगी।

    मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद रेलवे यात्रियों को पर्यटन और दर्शन कराने ले जा रहा है। इसके तहत राजस्थान दर्शन के लिए पधारो राजस्थान और ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए ज्योतिर्लिंग व मूर्ति एकता एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। दोनों ट्रेनें 12 और 27 फरवरी को चलाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) 12 फरवरी को सफदरजंग स्टेशन से पधारो राजस्थान एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रहा है। जैसलमेर में ग्रेट थार रेगिस्तान, किले, जैन मंदिर और हवेलियों का दर्शन कराएगा। जोधपुर में राजपूत शासकों द्वारा राजपूत विरासत और शाही निवास भी द‍िखाया जाएगा। ज्योतिर्लिंग और मूर्ति एकता एक्सप्रेस 27 फरवरी को चलाई जाएगी। इसमें महाकालेश्वर (उज्जैन) और ओंकरेश्वर में सबसे ऊंची प्रतिमा द‍िखाई जाएगी। गुजरात के केवड़िया रेलवे स्टेशन ले जाएंगे। राजस्थान पधारो ट्रेनें का प्रति व्यक्ति किराया 22830 रुपये और ज्योतिर्लिंग ट्रेन का किराया 24450 रुपये प्रति व्यक्ति लिया जाएगा। इन ट्रेनों के ल‍िए मुरादाबाद, दिल्ली में आइआरसीटीसी के एजेंट या आनलाइन टिकट बुक क‍िया जा सकता है। सभी यात्रा पांच दिन के होंगे। इस ट्रेन में सफदरजंग, आगरा व ग्वालियर स्टेशन से भी सवार हो सकते हैं। इन तीनों स्टेशन तक यात्रियों को अपने संसाधन से पहुंचना पड़ेगा। जनसंपर्क अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि सरकारी कर्मचारी एलटीसी की सुविधा लेकर यात्रा कर सकते हैं। रेलवे यात्रा के दौरान यात्रियों को खाना, ठहरने की व्यवस्था, वाहन व जहाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पर्यटन स्थलों की जानकारी देने के लिए गाइड उपलब्ध कराया जाएगा और यात्री को बीमा के साथ चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।