Move to Jagran APP

हरिद्वार से देहरादून व योगनगरी के बीच शुक्रवार को नहीं चलेगी कोई भी ट्रेन, कुछ ट्रेनें हरिद्वार तक ही चलेंगी

Railway News हरिद्वार के पास यार्ड रिमाडलिंग के कारण शुक्रवार को नैनी जनशताब्दी समेत दो ट्रेनें नहीं चलेंगी। जबकि शताब्दी समेत तीन ट्रेनों को हरिद्वार तक ही चलाया जाएगा। हरिद्वार से देहरादून या ऋषिकेश रेल मार्ग के मोतीचूर स्टेशन के यार्ड में लूप लाइन का विस्तार किया जाना है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 09:16 AM (IST)Updated: Thu, 19 May 2022 09:16 AM (IST)
हरिद्वार से देहरादून व योगनगरी के बीच शुक्रवार को नहीं चलेगी कोई भी ट्रेन, कुछ ट्रेनें हरिद्वार तक ही चलेंगी
Railway News : मोतीचूर स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग का काम शुरू

मुरादाबाद, जेएनएन। Railway News : हरिद्वार के पास यार्ड रिमाडलिंग के कारण शुक्रवार को नैनी जनशताब्दी समेत दो ट्रेनें नहीं चलेंगी। जबकि, शताब्दी समेत तीन ट्रेनों को हरिद्वार तक ही चलाया जाएगा। हरिद्वार से देहरादून या ऋषिकेश जाने वाली रेल मार्ग के मोतीचूर स्टेशन के यार्ड में लूप लाइन का विस्तार किया जाना है। इसके साथ ही पुल का गार्डर भी बदला जाना है और इलेक्ट्रिक ट्रेन को संचालित करने वाले ओएचई तार की मरम्मत भी होनी है। शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक हरिद्वार से देहरादून व योगनगरी रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। रेलवे यार्ड रिमाडिलंग के प्रथम चरण का काम शुरू कर दिया है।

loksabha election banner

कार्य के चलते इस मार्ग पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है व कुछ ट्रेनों को हरिद्वार तक चलाया जाएगा। शुक्रवार को काठगोदाम-देहरादून के बीच चलने वाली नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को निरस्त कर दिया है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस को निरस्त नहीं किया है, इस ट्रेन को हरिद्वार लाया जाएगा और हरिद्वार से वापस नई दिल्ली के लिए चलाया जाएगा।

इसी तरह प्रयागराज संगम-योगनगरी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस, अहमदाबाद-योगनगरी एक्सप्रेस को हरिद्वार तक चलाया जाएगा और यहीं से ट्रेनों को वापस होगी। देहरादून व योगनगरी के यात्रा सड़क मार्ग से हरिद्वार पहुंच कर ट्रेन को पकड़ सकते हैं। रेल प्रशासन इसकी जानकारी यात्रियों को एसएमएस द्वारा उपलब्ध करा रहा है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि 20 मई को मोतीचूर स्टेशन पर रेललाइन का काम होने के कारण साढ़े छह घंटे देहरादून-हरिद्वार के बीच रेल यातायात बंद रहेगा।

चोरी का आरोपित गिरफ्तार : जिगर कालोनी निवासी नईम बाबू ने मकान से डोर लाक चटकनी आदि चोरी कर ले जाने के आरोप में मुकदमा लिखाया था। बुधवार को उपनिरीक्षक सुधीर कुमार पुलिस बल की मदद से प्रकाश में आए अभियुक्त सौरभ निवासी बंगला गांव चौकी के पीछे, थाना नागफनी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से चोरी हुई सिटकनी, छह कब्जे बरामद किए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.