Move to Jagran APP

रमजान में रोजेदारों को नहीं होगी पानी की किल्लत,समस्या के लिये भी बना दिए कंट्रोल रूम Rampur News

रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो प्रशासन और शासन इस बात का पूरा ध्यान रख रहा है। पानी की किल्लत न हो इसके लिए फोन नंबर भी जारी किए गए हैं।

By Ravi SinghEdited By: Published: Sun, 26 Apr 2020 09:55 AM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2020 09:55 AM (IST)
रमजान में रोजेदारों को नहीं होगी पानी की किल्लत,समस्या के लिये भी बना दिए कंट्रोल रूम Rampur News
रमजान में रोजेदारों को नहीं होगी पानी की किल्लत,समस्या के लिये भी बना दिए कंट्रोल रूम Rampur News

रामपुर,जेएनएन। अब पीने के पानी की समस्या दूर करने के लिए भी प्रशासन ने पहल की है। यह निर्णय जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार ङ्क्षसह के निर्देश पर विशेष कर गर्मी में रोजेदारों एवं आम जनता की परेशानी को लेकर लिया गया है। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को नियमित निगरानी के निर्देश भी दिए हैं। जनपद स्तर के अलावा ब्लॉक स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

loksabha election banner

मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि जनपद स्तर पर विकास भवन स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका मोबाइल नंबर 6395013783, 8533880545 तथा 7906633268 है। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब हैंडपंप के कारण उत्पन्न हो रही समस्या के बारे में जनता इन मोबाइल नंबरों पर अवगत करा सकती है, जिससे निर्बाध रूप से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके। बताया कि विकासखंड स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। नियमित मॉनिटङ्क्षरग एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम के लिए जिला विकास अधिकारी कमलेश सचान, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र ङ्क्षसह एवं अधिशासी अभियंता जल निगम योगेश रायजादा को दायित्व दिया गया है इसके अलावा विकास खंडों में संबंधित खंड विकास अधिकारियों को नियमित मॉनिटङ्क्षरग व शिकायतों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।

इन मोबाइल नंबरों पर करें कॉल

मिलक 9412453592,

शाहबाद 9412355098,

स्वार 9627947300,

बिलासपुर 7037087969,

सैदनगर 7500450723

चमरौआ 9548400621  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.