Move to Jagran APP

अमरोहा में 22,819 नए मतदाताओं के जारी होंगे पहचान पत्र, छूटे लोग आनलाइन कर सकते हैं आवेदन

नवंबर माह में नए वोटर बनाने गलत नाम संशोधन करने व मृतकों के नाम काटने आदि के लिए जनपदभर में निर्वाचक नामावलियों के दुरुस्तीकरण को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। बीएलओ ने बूथ व घर-घर जाकर लोगों से आवेदन लिए थे।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sun, 09 Jan 2022 05:10 PM (IST)Updated: Sun, 09 Jan 2022 05:10 PM (IST)
अमरोहा में 22,819 नए मतदाताओं के जारी होंगे पहचान पत्र, छूटे लोग आनलाइन कर सकते हैं आवेदन
पुनरीक्षण अभियान के दौरान बढ़ी थी मतदाताओं की संख्या।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। अमरोहा जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्रों के 22,819 नए मतदाताओं को पहचान पत्र जारी होंगे। पुनरीक्षण अभियान के दौरान उनके द्वारा आवेदन किया गया था और जांच में सभी ठीक मिले थे। इसमें 13,983 पुरुष व 8,825 महिला मतदाता शामिल हैं। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन ने सभी मतदाताओं को पहचान पत्र जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है।

loksabha election banner

गत नवंबर माह में नए वोटर बनाने, गलत नाम संशोधन करने व मृतकों के नाम काटने आदि के लिए जनपदभर में निर्वाचक नामावलियों के दुरुस्तीकरण को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। बीएलओ ने बूथ व घर-घर जाकर लोगों से आवेदन लिए थे। जिनकी जांच कराई गई थी। 22,819 लोगों के आवेदन सही मिले हैं। इन मतदाताओं के नाम सूचियों में बढ़ाने की कार्रवाई पूरी हो गई है। अब जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 13,47,726 हो गई है। धनौरा विधानसभा क्षेत्र में 9259, नौगावां सादात में 2679, अमरोहा में 4374 व हसनपुर में 6507 मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान बढ़े हैं।

22,819 मतदाताओं की संख्या पुनरीक्षण अभियान में बढ़ी है। उनको जनवरी माह में ही मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसके बावजूद अगर कोई व्यक्ति वोट बनवाने से रह गया है तो वह संबंधित तहसील या फिर आनलाइन वोट बनवाने को आवेदन कर सकता है।

बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी

इंटरनेट पर चुनावी चर्चा : चुनाव नजदीक आते ही इंटरनेट मीडिया पर अमरोहा के मंडी धनौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चित चेहरों के समर्थकों में उठापटक शुरू हो गई है। समर्थक फेसबुक, वाट्सएप आदि पर अपने चहेतों के पक्ष में पोस्ट कर आपस में भिड़ रहे हैं। गत दिनों पूर्व इंटरनेट मीडिया पर लगाई गई एक पोस्ट इन दिनों चर्चा का केंद्र बन रही है। जिसको लेकर समर्थक आपस में भिड़ रहे हैं। आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में क्षेत्र से कई चर्चित चेहरे नामचीन पार्टियों से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.