Move to Jagran APP

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 17 पुलिस चौकियों को मिले नए प्रभारी, 118 का कार्यक्षेत्र बदला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने सोमवार देर रात पुलिस में भारी फेरबदल।

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 02:57 AM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 02:57 AM (IST)
पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 17 पुलिस चौकियों को मिले नए प्रभारी, 118 का कार्यक्षेत्र बदला
पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 17 पुलिस चौकियों को मिले नए प्रभारी, 118 का कार्यक्षेत्र बदला

मुरादाबाद,जासं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने सोमवार देर रात पुलिस में भारी फेरबदल किया। पूरे जिले में कुल 118 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। 17 पुलिस चौकियों को जहां नए प्रभारी मिले, वहीं दो निरीक्षकों समेत कुल 51 उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी गई। इतना ही नहीं 67 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भी नई तैनाती पाने में सफल रहे। पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की कोशिश में किया गया है।

loksabha election banner

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूची के मुताबिक बिलारी थाने के अपराध निरीक्षक शिवदीन न्यायालय सुरक्षा के नए प्रभारी बनाए गए हैं। जबकि निरीक्षक ब्रजमोहन गिरी को पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय से हटाकर उनके हाथ एएचटीयू की कमान सौंपी गई है। न्यायालय सुरक्षा में तैनात उपनिरीक्षक अतुल त्यागी का तबादला पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय में किया गया है। इसके अलावा सिटी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक गोपाल के हाथ अगवानपुर चौकी की कमान सौंपी गई है। जबकि मझोला थाने में तैनात एसआई मनोज मलिक को जयंतीपुर चौकी इंचार्ज बनाया गया है। गलशहीद थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक विमला त्रिलोक के हाथ सिविल लाइन थाने की आशियाना चौकी सौंपी गई है। टीपी नगर चौकी प्रभारी सत्येंद्र शर्मा पाकबड़ा थाने में ग्रोथ चौकी के नए इंचार्ज बनाए गए हैं। जिला प्रशिक्षण इकाई में तैनात उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिविल लाइन थाने में कैंप चौकी के प्रभारी बनाए गए हैं। आशियाना चौकी इंचार्ज अर्जुन त्यागी को मूंढापांडे थाने की करनपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। डिलारी थाने में तैनात एसआई नितेश सहरावत मुगलपुरा की लालबाग चौकी के इंचार्ज बनाए गए हैं। छजलैट में तैनात रहे रामवीर राठी लाइनपार चौकी के प्रभारी बनाए गए हैं। छजलैट में ही कार्यरत रहे अभिषेक गुप्ता सिविल लाइन थाने की फकीरपुरा चौकी के इंचार्ज बनाए गए हैं। फकीरपुरा चौकी इंचार्ज रविद्र कुमार भगतपुर थाने की मानपुर चौकी के प्रभारी बनाए गए हैं। डिलारी थाने में तैनात अमित कुमार मूंढापांडे थाने के दलपतपुर चौकी के प्रभारी बनाए गए हैं। जबकि दलपतपुर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार गोले को मझोला थाने में नई पोस्टिग मिली है। छजलैट थाने में तैनात उपनिरीक्षक विनीत कुमार को मझोला थाने की टीपी नगर चौंपी सौंपी गई हैं। जबकि पुलिस लाइन से मोहित कुमार रामतलैया चौकी प्रभारी के रूप में मझोला में तैनात हुए हैं। हजरत नगर गढ़ी थाने में तैनात त्रिवेंद्र कुमार को जटपुरा चौकी की कमान दी गई है। कुंदरकी में तैनात एसआइ ब्रजवीर सिंह कांठ थाना क्षेत्र में उमरी कलां चौकी के प्रभारी बनाए गए हैं। बिलारी थाने में कार्यरत अमित कुमार को स्योंडारा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। भोजपुर थाने में तैनात एसआइ रितेश कुमार को भोजपुर कस्बा चौकी इंचार्ज बनाया गया है। इसी क्रम में भोजपुर में तैनात उपनिरीक्षक रामकुमार के हाथ सिरसवा पुलिस चौकी सौंपी गई है।

---------

इनके हाथ से फिसली चौकी

पुलिस महकमे में हुए व्यापक फेर बदल में एक उपनिरीक्षक से चौकी का चार्ज छीनकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन्हें लाइन में आमद कराने का आदेश दिया है। जबकि दो उपनिरीक्षकों को थाने से संबद्ध कर दिया गया है। हजरतनगर गढ़ी थाने की जटपुरा चौकी के इंचार्ज चंद्रप्रकाश गंगवार पुलिस लाइन भेजे गए हैं। जबकि मझोला थाने की लाइनपार चौकी के इंचार्ज रहे उपनिरीक्षक विनोद कुमार को मझोला थाने में नई तैनाती मिली है। इसी प्रकार मूंढापांडे थाने की दलपतपुर चौकी इंचार्ज रहे विनोद कुमार गोले भी थाना मझोला भेजे गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.