मुरादाबाद, जेएनएन : भगतपुर थाना क्षेत्र में अश्लील आडियो वायरल करने के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
थाना क्षेत्र के एक गाव के कुछ युवकों ने गाव की कुछ युवतियों को बदनाम करने की नीयत से एक अश्लील आडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया था। आडियो वायरल होने के बाद स्वजन ने थाने में तहरीर देकर रतनपुरा निवासी पाच आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पाच आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने शनिवार को चार आरोपितों बाबू पुत्र अल्ताफ हुसैन, शाहनवाज पुत्र मेहंदी, कौसर अली उर्फ मोहम्मद रिहान पुत्र यूनुस अली, रुखसार उर्फ नन्हे पुत्र नामे अली को उनके घरों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
a