Move to Jagran APP

Har Ghar Tiranga Abhiyan: रामपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी ने बांटे तिरंगे, कहा- इसे सम्‍मान के साथ लगाएं

Har Ghar Tiranga Abhiyan नकवी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आइआइए हमेशा ही समाजसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करता है। जब कोई आपदा आती है तब भी जनमानस की सहायता के लिए जिले के उद्यमी आगे रहते हैं।

By Vivek BajpaiEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 08:14 PM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 08:14 PM (IST)
Har Ghar Tiranga Abhiyan: रामपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी ने बांटे तिरंगे, कहा- इसे सम्‍मान के साथ लगाएं
Har Ghar Tiranga Abhiyan: तिरंगे वितरित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी। जागरण

रामपुर, जागरण संवाददाता। Har Ghar Tiranga Abhiyan: पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Former Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने शनिवार को भाजपा पदाधिकारियों और उद्यमियों के साथ मिलकर तिरंगा झंडों का वितरण किया। आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के अवसर पर यह कार्यक्रम इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) की ओर से आयोजित किया गया।

loksabha election banner

नकवी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आइआइए हमेशा ही समाजसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करता है। जब कोई आपदा आती है, तब भी जनमानस की सहायता के लिए जिले के उद्यमी आगे रहते हैं। कोरोना काल में भी आइआइए ने प्रशासन का सहयोग किया था। अब आजादी का अमृत महोत्सव में भी आइआइए द्वारा लोगों को तिरंगा वितरण किया जा रहा है। उन्होंने लाेगों को तिरंगा देकर कहा कि वे इसे सम्मान के साथ अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर लगाएं। 15 अगस्त के बाद इसे उसी सम्मान से उतारकर संभालकर रख दें।

कार्यक्रम में सांसद घनश्याम लोधी, जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, आइआइए के चेयरमैन विपिन गुप्ता, सेक्रेटरी श्रीष गुप्ता, एसके गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, दीपक गोयल, मनोज गर्ग, संजय अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, मनोज तिवारी, मनोज गुप्ता, अमृत कपूर, सौरभ दीक्षित, अरविंद नंदा, प्रदीप गुप्ता, संजोग जैन, संजय जैन, मनोज अग्रवाल, दिलीप रस्तोगी, व्योम वार्ष्णेय, इमरान शम्सी आदि ने भी तिरंगा वितरण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.