मुरादाबाद, जागरण संवाददाता: मझोला थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। निकाह करने को कहने पर इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने मझोला थाना पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

मझोला थाना के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने कारखाना संचालक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मंगलवार को एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि चार माह पूर्व उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। काल करने वाला गलशहीद थाना क्षेत्र के ईदगाह छोटी मस्जिद के पास का रहने वाला था। उसने फोन पर बातें करके उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर कारखाना संचालक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। 

पीड़िता के अनुसार, 22 जनवरी को वह आरोपी के कारखाने पर जाकर निकाह के लिए कही तो मना कर दिया। उसने पीड़िता को कारखाने से बाहर कर दिया और कहा कि उसका रिश्ता कहीं और तय हो गया है। आरोप है कि आरोपी ने कहा कि जो शारीरिक संबंध बनाया है, उसके बदले वह उसे रुपये दे देगा। 

पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई। 

एसएसपी हेमराज मीना ने मझोला को जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक मझोला धनंजय सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन करके कार्रवाई होगी।

Edited By: Shivam Yadav