Move to Jagran APP

मुरादाबाद में पंचायत चुनाव की तैयारी में लगे नेताओं के बिगड़ेंगे समीकरण

जनसंख्या दो हजार से अधिक होने के कारण नई ग्राम पंचायत बनाए जाने की संभावना है। मुरादाबाद में 108 और सम्भल में 98 नई ग्राम पंचायतें बढ़ाया जाना प्रस्तावित था। लेकिन चुनाव से पहले ही नए परिसीमन पर रोक लगा दी गई थी।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 09 Nov 2020 02:23 PM (IST)Updated: Mon, 09 Nov 2020 02:23 PM (IST)
मुरादाबाद में पंचायत चुनाव की तैयारी में लगे नेताओं के बिगड़ेंगे समीकरण
20 नवंबर तक पंचायतों के पुनर्गठन का प्रस्ताव बनाया जाना है।

मुरादाबाद, जेएनएन। मुरादाबाद, सम्‍भल, गोंडा व गौतमबुद्ध नगर की ग्राम पंचायतों के परिसीमन का आदेश जारी हो गया। जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में स्थगित की गई प्रक्रिया में जिला मुरादाबाद में 108 और सम्भल में 98 नई ग्राम पंचायतें बढ़ाया जाना प्रस्तावित था। लेकिन, चुनाव से पहले ही नए परिसीमन पर रोक लगा दी गई। अब फिर से परिसीमन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। हालांक‍ि पंचायत चुनाव में लगे नेताओं के समीकरण इससे जरूर कुछ प्रभाव‍ित होंगे।

loksabha election banner

नौ नवंबर से 20 नवंबर तक पंचायतों के पुनर्गठन का प्रस्ताव बनाया जाना है। परिसीमन के बाद कई ग्राम पंचायतों के स्वरूप बदल जाएगा। चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले संभावित प्रत्याशियों के समीकरण भी बदलेंगे, क्योंकि इसके बाद जल्द ही जिला पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायतों के वार्डों की सीमाओं में भी बदलाव होगा। जिला पंचायत सदस्यों और बीडीसी की संख्या भी बढ़ेगी। पुराने प्रस्ताव के अनुसार इस तरह ब्लाकवार बढ़नी थी। ग्राम पंचायतें मुरादाबाद विकासखंड मुरादाबाद में अब्बाकरपुर, रूपपुरबहादरपुर, हटहट,चकबेगमपुर, मुस्तफाबाद, बसंतपुररामराय, काकरघटा, धनुपुरा, शाहआलमपुर व गजगौलानानकबाड़ीविकासखंड भगतपुर टांडा डांडीदुर्जन, नेकपुर, करिया नगलासानी, आदोनंगली, बुढ़ानपुरऐतमाली, चकलोहरा, सकतपुरा, नरेन्द्रपुर, वाजिदपुरतिगरी, चकरपुरपूरनपुर, चूहानगला, जैतपुर, बेलबाड़ा व धर्मपुरविकासखंड मूंढापांडे अहमदपुर, महेशपुरभीला, मोहम्मदपुर कुलीपुर, गोविंदपुरखुर्द, समदाराम सहाय, ईलररसूलाबाद, हल्लानगला, रफातपुर, देवापुर, हिरनखेड़ा, नव्वानगला, जगनमपुरा, राजोराकन्नरदेव, रसूलपुरनंगली, हसनगंज, टाहनायक, बिनावाला व मुड़ियामलकपुर ऐतमालीविकासखंड ठाकुरद्वारानिर्मलपुर, कालावाला, फैजुल्लानगर, बथुआखेड़ा, मोहिद्दीनपुर, पंडितपुर, दारापुर, मानावाला, मस्तलीपुर, विजयरामपुर व बैरमपुरविकासखंड- डिलारी में लालपुरचौहान, जमशेदपुर, हसूपुरा, गजरौलाजयसिंह, कमालपुर, ततारपुर, जोगपुरा, वाजिदपुर, भूड़, तिखूटी, जहांगीरपुर चकफेरी, मुस्तफापुर मजरा खंडसाल, सुल्तानपुरखद्दर, नहटौरा, महेशपुर, चटकाली, आदमपुर व बसावनपुरविकासखंड छजलैट पट्टीमोढ़ा, ख़तापुर, देहरीजुम्मन, खेमपुरसैफुल्लापुर, भैंसला, खलीलपुरअमरू व फलैदाईसापुरविकासखंड डींगरपुर (कुंदरकी)बाछलभूड़, ईसापुर, अब्दुल्लापुर, नगलाहाशा, ईंधनपुरहसनपुर, नहटौरा, उदयपुरचंदन, कुलवाड़ा, सुनारी, जाफरपुर, भांडरा, करनपुर, रायबनगला, नगलासालार, चितेरी, सरायपंजू, मुहम्मदजमापुर, फत्तेहपुर सलावतनगर व भीकनपु रबघाविकासखंड- बिलारी में आरीखेड़ा, बिचौला कुंदरकी, अबूपुरखुर्द, धनुपुरातुरखेड़ा, शेरपुर माधोघनियाखेड़ा, नरसरा, शाहपुर, नरूखेड़ा, नूरुद्दीनपुरगंज, श्यामपुर समसपुर, भूड़ा, हस्सनपुररूप, कुआखेड़ा, सुजानपुर, अलीपुरजौंडेरा, व अलहदादपुर देवा आदि की वर्ष 2011 की जनसंख्या दो हजार से अधिक होने के कारण नई ग्राम पंचायत बनाए जाने की संभावना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.