पद्मावत एक्सप्रेस में सीट को लेकर व्यक्ति के साथ मारपीट, कपड़े फाड़े, दाढ़ी खींचकर लगवाए धार्मिक नारे
Moradabad Crime News In Hindi ट्रेन में मारपीट के बाद एक व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जबरदस्ती आउटर पर उतारने के आरोप भी लगे हैं। तहरीर मिलने के ब ...और पढ़ें

मुरादाबाद, जागरण टीम। पद्मावत एक्सप्रेस में सीट को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। एक पक्ष से धार्मिक नारे लगवाए गए। पीड़ित ने शुक्रवार की रात जीआरपी थाने पहुंच कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जनरल बोगी में हुआ था सवार
कटघर थाना क्षेत्र के पीरजादा निवासी आसिम हुसैन ने तहरीर दी है, जिसमें कहा है कि दिल्ली से मुरादाबाद आने के लिए गुरुवार की रात में पद्मावत एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार हुए थे। हापुड़ स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद कुछ लोगों ने सीट खाली करने को कहा, इंकार करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। मारपीट शुरू कर दी और कपड़े फाड़ दिए। मारपीट करने वालों की संख्या अधिक थी, उन लोगों ने दाढ़ी खींचने के बाद धार्मिक नारे लगवाए।
ये भी पढ़ें...
आउटर पर धक्का मारकर उतार देने का आरोप
मुरादाबाद आउटर पर उसे धक्का देकर ट्रेन से उतार दिया। परिचित को फोन कर कपड़े मंगवाए, इसके बाद वह घर पहुंचा। आसिफ ने बताया कि शुक्रवार की की शाम को जीआरपी थाने तहरीर लेकर पहुंचा था। जीआरपी ने चिकित्सकीय परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा। जीआरपी इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मारपीट करने, गाली गलौज करना, दबाव डालकर नारेबाजी कराने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।