Move to Jagran APP

जलमार्ग यात्रा कर आज तिगरी पहुंचेंगे उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा Amroha News

गंगा घाट पर स्वागत सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा गंगा यात्रा व आरती में भी शामिल होंगे। प्रशासन की ओर से डिप्टी सीएम के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

By Narendra KumarEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 08:12 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 08:12 AM (IST)
जलमार्ग यात्रा कर आज तिगरी पहुंचेंगे उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा  Amroha News
जलमार्ग यात्रा कर आज तिगरी पहुंचेंगे उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा Amroha News

अमरोहा, जेएनएन। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मंगलवार को तिगरी धाम पहुंचेंगे और गंगा घाट पर स्वागत सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर में करीब साढ़े तीन घंटे तक डिप्टी सीएम तिगरी में रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर अफसर सतर्क हो गए हैं। तेजी के साथ गंगा यात्रा वाले गांवों को चमकाया जा रहा है।  

loksabha election banner

दोपहर एक बजे पहुंचेंगे 

अपर जिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने बताया 28 जनवरी की दोपहर एक बजे उप मुख्यमंत्री जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर (बृजघाट) से ही जलमार्ग से आएंगे। शाम को आरती में शामिल होने के बाद अनूपशहर जनपद बुलंदशहर के लिए कार से प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया गंगा यात्रा जिले के 53 गांवों में निकलेगी। तिगरी गंगाघाट पर उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। सभी गांवों में तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। इधर, प्रशासनिक अमला उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट हो गया है। जलमार्ग यात्रा को लेकर रिहर्सल आदि की कार्रवाई की गई। चूंकि कार द्वारा डिप्टी सीएम बुलंदशहर को रवाना होंगे, इसलिए पुलिस महकमे के अफसरों ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। 

रवानगी से पहले रोका जाएगा ट्रैफिक

अपर जिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने बताया मंगलवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा तिगरी में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शाम लगभग चार बजे अनूपशहर के लिए रवाना होंगे। इस दौरान धनौरा व हसनपुर मार्ग पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। उनका काफिला निकलते ही ट्रैफिक खोला जाएगा। इसके लिए करीब पौन घंटे तक यातायात बंद रहेगा। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। 

अन्य मंत्री भी होंगे शामिल

तिगरीधाम में नमामि गंगे यात्रा के संयोजक अभिनव कौशिक ने बताया मंगलवार को तिगरीधाम में दोपहर एक बजे गंगा यात्रा पहुंचेगी। ब्रजघाट से जलमार्ग द्वारा आने वाली गंगा यात्रा की अगवानी करते हुए नाव से उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान, जिले के प्रभारी मंत्री विजय कश्यप तिगरी व परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.