Move to Jagran APP

Accident in UP: अमरोहा में दर्दनाक हादसा- कंटेनर के पलटने से छह लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल

Five died due to container collapse मुरादबाद मंडल के अमरोहा में बड़ा हादसा हो गया है। टायर पंचर होने से कंटेनर का संतुलन ब‍िगड़ गया। कुछ दूर जाने के बाद कंटेनर पलट गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्‍या अभी बढ़ सकती है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 04 Jan 2021 09:17 AM (IST)Updated: Mon, 04 Jan 2021 10:03 AM (IST)
Accident in UP:  अमरोहा में दर्दनाक हादसा- कंटेनर के पलटने से छह लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल
अन्य व्यक्तियों के मरने की संभावना है।

अमरोहा, जेएनएन।  Six died due to container collapse। मुरादाबाद जिले से अलग होकर अस्तित्व में आए अमरोहा जिले में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चार तहसील वाले जिले में आज तेज रफ्तार से जा रहा कंटेनर टायर पंचर होने से पलट गया। जिसके नीचे दबने से छह लोगों की मौत हो गई है। जबक‍ि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। 15 पशु भी कंटेनर के नीचे आने के कारण कुचल गए हैं। सड़क पर मंजर काफी भयावाह है।

loksabha election banner

अमरोहा में नेशनल हाईवे पर सुबह 8.30 बजे गजरौला में मोहम्मदाबाद की पुलिया के पास पशुओं के लदे एक कंटेनर का टायर पंचर होने पर वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कंटेनर सवार छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके अलावा कंटेनर में लदे 15 से अधिक पशुओं की भी मौत हो चुकी है। हादसा सोमवार की सुबह करीब आठ बजे हुआ। जयपुर से पशु लेकर आ रहा एक कंटेनर डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया चमन में जा रहा था। उसमें 25 पशु लदे हुए थे और 20 से अधिक लोग सवार थे। यह कंटेनर जैसे ही हाईवे पर बृजघाट चौकी से निकलने के बाद गांव मोहम्दाबाद के पास पहुंचा तो अगले टायर में पंचर हो गया। इसके बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। उसमें सवार लोग और पशु नीचे दब गए। 

मरने वालों की सूची 

1-अकरम पुत्र असलम निवासी गांव सहसपुर अली कोतवाली डिडौली

2-मोहम्मद हसन पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी गांव ओवरी थाना असमोली जिला सम्भल

3-सानु पुत्र लठ्न निवासी गांव ओवरी थाना असमोली जिला सम्भल

4-नाजिम पुत्र अख्तर निवासी गांव ओवरी थाना असमोली जिला सम्भल

5-हरि सिंह पुत्र हरि राज गाँव महदपुर थाना सैदनगली

6-दुली चंद पुत्र मोहन गाँव महदपुर थाना सैदनगली

हादसे के बाद मची अफरातफरी 

टायर पंचर होने के बाद कंटेनर इतना तेजी से पलटा क‍ि क‍िसी को संभलने तक का मौका नहीं म‍िल पाया। सुबह का वक्‍त होने की वजह से सड़क पर वाहन भी कम चल रहे थे लेकिन तेज आवाज सुनकर सभी सहम गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भी भीड़ जुट गई। पुलिस को भी हादसे की खबर दी गई। ग्रामीणों ने वाहन में फंसे लोगों को न‍िकालना शुरू कर द‍िया। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तेजी के साथ वाहन में फंसे घायल और शवों को बाहर न‍िकाला। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी म‍िली है। उन्‍हें इलाज के ल‍िए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.