Move to Jagran APP

मुरादाबाद में कांग्रेस ज‍िला अध्‍यक्ष हाउस अरेस्‍ट, ज्ञापन लेने के ल‍िए पहुंचे स‍िटी मजिस्ट्रेट

भारी पुलिस बल की तैनाती ज‍िलाध्‍यक्ष के घर के बाहर करते हुए रास्‍ता भी बाधित कर द‍िया गया था। उधर सुबह जैसे ही उनके हाउस अरेस्ट की खबर कांग्रेसियों को लगी वो उनके घर पर जमा होने लगे।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sun, 22 Nov 2020 04:20 PM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 04:20 PM (IST)
मुरादाबाद में कांग्रेस ज‍िला अध्‍यक्ष हाउस अरेस्‍ट, ज्ञापन लेने के ल‍िए पहुंचे स‍िटी मजिस्ट्रेट
कांग्रेस जिला अध्यक्ष के घर जाकर लिया सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन।

मुरादाबाद, जेएनएन। Congress District President House arrest। कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद गुंबर से राज्यपाल के दौरे के दौरान शांति भंग का खतरा मान रही पुलिस और प्रशासन रविवार को बैक फुट पर नजर आए। पुलिस ने जहां उन्हें शांति भंग का खतरा जताते हुए नोटिस थमाने के साथ हाउस अरेस्ट किया था, वहीं सुबह सिटी मजिस्ट्रेट उनके घर पहुंचे। राज्‍यपाल को संबोधित उनका नौ सूत्रीय ज्ञापन प्राप्त किया। 

loksabha election banner

रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का मुरादाबाद आगमन से पूर्व ज‍िला कांग्रेस अध्यक्ष विनोद गुंबर ने प्रशासन से उनसे मुलाकात कराए जाने की मांग की। प्रशासन ने उनकी मांग नहीं मानी। इसके चलते विनोद गुंबर ने विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर ली। जिला व पुलिस प्रशासन ने उन्हें पहले मनाने की कोशिश की पर बात न बनने पर देर रात उन्हें नोटिस थमाते हुए हाउस अरेस्ट कर लिया। भारी पुलिस बल की तैनाती उनके घर के बाहर करते हुए रास्‍ता भी बाधित कर द‍िया गया। उधर, सुबह जैसे ही उनके हाउस अरेस्ट की खबर कांग्रेसियों को लगी वो उनके घर पर जमा होने लगे। वहीं, प्रशासन ने भी मसले पर गंभीरता दिखाई और जिला अध्यक्ष के घर सिटी मजिस्ट्रेट पहुंच गए और नौ सूत्रीय मांगपत्र प्राप्त कर राज्यपाल से मिलने की कोशिश पर ब्रेक लगा दिया। ज‍िला अध्‍यक्ष के मुताबिक 30 लाख की आबादी पर विश्वविद्यालय, मेडिकल कालेज की सुविधा आदि की मांग करना सरकार की नजर में अपराध बन गया है। ज‍िला अध्यक्ष के साथ प्रवक्ता सुधीर पाठक, महिला जिला अध्यक्ष इरम कदीर, डॉ. राजेश सिंह, नरेंद्र सिक्का हैप्पी,अनिल शर्मा काले, विजयराज सैनी, राजेशपाल, अतीक अहमद, पार्षद कमर सलीम ,पार्षद सद्दाम,संदीप बजाज,अजय गोपाल रस्तोगी, विवेक भटनागर, नूरजहां आदि मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.