हम भी पहले हिंदू थे… मुस्लिम युवकों से दोस्ती के लिए उकसाने वाली डायरेक्टर पर मुकदमा, ब्यूटी एकेडमी सील
ब्यूटी एकेडमी में मतांतरण कराने के आरोपों से घिरीं डायरेक्टर रक्षंदा खान और उनके पति शाहनवाज समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनकी एकेडमी भी सील कर दी गई है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि छात्राओं की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है। विवेचना की जा रही है। इधर रक्षंदा खान ने सोमवार सभी आरोपों को निराधार बताया था।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। ब्यूटी एकेडमी में मतांतरण कराने के आरोपों से घिरीं डायरेक्टर रक्षंदा खान और उनके पति शाहनवाज समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनकी एकेडमी भी सील कर दी गई है। प्रशिक्षणार्थियों ने तहरीर में डायरेक्टर पर भेदभाव बरतने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
एकेडमी में प्रशिक्षण लेने वालों ने सोमवार को जिलाधिकारी के लिए शिकायती पत्र दिया था। आरोप था कि कांठ रोड स्थित एकेडमी में मेकअप, हेयर समेत कई कोर्स सिखाए जाते हैं। वहां कलावा, सिंदूर, मंगलसूत्र पहनकर जाने पर उत्पीड़न किया जाता है।
हिंदू प्रशिक्षणार्थियों के साथ भेदभाव किया जाता है। उनका ब्रेन वाश किया जा रहा है। एकेडमी में नमाज पढ़ी जाती है। डायरेक्टर लड़कियों को मुस्लिम लड़कों के साथ रहने के लिए प्रेरित करती हैं। कहती हैं कि हम भी पहले हिंदू थे। शादी करके मुस्लिम के साथ रह रहे हैं।
प्रशिक्षणार्थियों ने फीस वापसी के साथ ही परिजनों की जान की सुरक्षा भी किए जाने की मांग की। उन्होंने पुलिस को भी पत्र दिया।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि छात्राओं की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है। विवेचना की जा रही है। इधर, रक्षंदा खान ने सोमवार सभी आरोपों को निराधार बताया था। उनका कहना था कि मामला कुछ और है, जिसे धर्म से जोड़कर हवा दी जा रही है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी सच्चाई से अवगत कराएंगे।
हिंदू संगठनों में गुस्सा
एकेडमी में हिंदू प्रशिक्षणार्थियों के साथ भेदभाव को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था। उन्होंने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। पिछले वर्ष भी एकेडमी डायरेक्टर पर इसी तरह के आरोप लगाए थे।
इसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। संस्थान पर ताला लगाने का प्रयास किया था। हालांकि, उस समय मामला निपट गया था। थाना पुलिस का कहना है कि तान्या चौधरी के पास सीसीटीवी फुटेज हैं। उनसे फुटेज मांगे गए हैं। इन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।