Move to Jagran APP

बरातियों से भरी बस ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, एक की मौत, 21 लोग घायल

Collided in bus-tractor trolley ट्रैक्टर चालक पन्नालाल (28) पुत्र कुंवर पाल सिंह गांव पाठकपुर थाना रजपुरा से गन्ना लेकर चन्‍दौसी स्थित शुगर मिल गया था। उसके साथ गांव का रतन पाल पुत्र चंद्रपाल भी था। दोनों घर लौट रहे थे।

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 02:30 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 02:30 PM (IST)
बरातियों से भरी बस ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, एक की मौत, 21 लोग घायल
आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में श्रत‍िग्रस्‍त बस। जागरण

सम्‍भल, जेएनएन। Collided in bus-tractor trolley। ज‍िले के बहजोई में आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर बुधवार की रात बरातियों से भरी बस सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 20 बराती घायल हो गए, जबक‍ि ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को बहजोई के अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो की हालत गंभीर होने पर उन्‍हें मुरादाबाद रेफर कर द‍िया गया है।

loksabha election banner

धनारी थाना क्षेत्र के गांव मानकपुर की मढ़ैया से धनीराम के बेटे कल्याण सिंह की बुधवार की शाम को जुनावई में बरात गई थी। वहां से बराती मध्य रात्रि करीब 12 बजे बस में सवार होकर गांव लौट रहे थे। बस में करीब 40 बराती सवार थे। जैसे ही बस धनारी कस्बा के पेट्रोल पंप के निकट पहुंची बहजोई की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्‍कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर चालक पन्नालाल (20) पुत्र कुंवरपाल की पह‍िए के नीचे कुचलकर मौत हो गई, जबकि उसका साथी रत्नपाल पुत्र चंद्रपाल गांव पाठकपुर थाना रजपुरा भी घायल हो गया। इसके अलावा बस में सवार करीब 20 लोग घायल हो गए। मौके पर चीफ पुकार मच गई और आनन-फानन में इसकी सूचना गांव वालों को दी गई। घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित गांव से आए लोगों ने सभी घायलों को बस से निकालकर निजी वाहनों की सहायता से निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। इसमें छोटे पुत्र भूदेव सिंह और उनके बेटे शिवकुमार की हालत को गंभीर देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर द‍िया गया। धनारी पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पन्नालाल के पिता कुंवर पाल सिंह की तहरीर पर बस चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

 

हादसे में ये हुए घायल

अनिल पुत्र शिवपाल, मुनीश पत्र गोपी, राजू पुत्र प्रकाश, जोगिंदर पुत्र कल्याण, धर्मपाल पुत्र श्यामवीर, डंबर सिंह पुत्र जगन्नाथ, अखिलेश पुत्र केदारी, अजय पुत्र रामवीर, मेवाराम पुत्र साध, सुखबीर पुत्र रमेश, बद्री सिंह, मोन, पीतांबर सिंह पुत्र रोशन सिंह, पंकज सिंह पुत्र पप्पू, छोटे पुत्र भूदेव और शिव कुमार पुत्र छोटे, नरेश पुत्र कृपाल सिंह भूरे सिंह पुत्र गंभीर सिंह और छत्रपाल। सभी मानकपुर की मढ़ैया गांव के रहने वाले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.