Move to Jagran APP

ये जहरीला पानी बना देगा कैंसर का मरीज, रहिए सचेत

जिस जल को जीवन कहा जाता है वही जीवन को लीलता जा रहा है। पेट लीवर पैदाइशी चर्म रोग कैंसर आदि बीमारियों का डेंजर जोन बन चुका है मुरादाबाद।

By Narendra KumarEdited By: Published: Tue, 19 Mar 2019 12:52 AM (IST)Updated: Tue, 19 Mar 2019 11:05 AM (IST)
ये जहरीला पानी बना देगा कैंसर का मरीज, रहिए सचेत
ये जहरीला पानी बना देगा कैंसर का मरीज, रहिए सचेत

मुरादाबाद जेएनएन। जिस जल को जीवन कहा जाता है, वही जीवन को लीलता जा रहा है। पेट, लीवर, पैदाइशी, चर्म रोग, कैंसर आदि बीमारियों का डेंजर जोन बन चुका है मुरादाबाद। शहर से लेकर गांव-देहात में मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। पानी का शुद्ध करने का कोई इंतजाम नहीं है। जबकि आयरन, शीशा, क्लोरीन, आर्सेनिक की बढ़ती मात्रा ने पानी को जहरीला बना दिया है। घुलनशील पदार्थ की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। इसकी तरफ प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में इसके गंभीर परिणाम होंगे।

prime article banner

इन क्षेत्रों में सबसे अधिक मरीज

इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बीमारियां पानी की वजह से हो रही है। चक्कर की मिलक, बगला गांव, दौलतबाग, नवाबपुरा, लालबाग, मुगलपुरा, वारसी नगर, इंद्रा चौक, रामपुर दोराहा के आसपास बसी कालोनी के अलावा ताजपुर और अन्य क्षेत्रों के मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।

क्षेत्र, घुलनशील पदार्थ

करूला, 1000

बरवालान, 800

असालतपुरा, 900

मुहल्ला तबेला, 1300

लाइनपार, 350

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक घुलनशील पदार्थ 100-120 होनी चाहिए।

शरीर के कई अंगों पर पड़ता है प्रभाव

पानी में आर्सेनिक की वजह से कई गंभीर बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार ने बताया कि आर्सेनिक की वजह से त्वचा का कैंसर, फेफड़े-मूत्राशय का कैंसर, नाड़ी से संबंधित रोग के अलावा मधुमेह, संतानोत्पत्ति से जुड़ी गड़बड़ी की सामने आ रही है। इसपर भी काम चल रहा है।

जिला अस्पताल में प्रतिदिन तीन सौ मरीज

जिला संयुक्त चिकित्सालय के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएल ममगाई बताते हैं कि पानी में मात्रा 500 माइक्रोग्राम प्रति लीटर से अधिक होने पर खतरा है। ओपीडी में प्रतिदिन त्वचा रोग पीडि़त तकरीबन ढाई सौ से तीन सौ तक आ रहे हैं। खुजली, दाद के मरीज ज्यादा हैं। किसी परिवार के तो सभी सदस्यों को खुजली होती है।

पेट में दर्द की रहती है शिकायत

मिलन विहार के नन्हे सिंह का कहना है कि हमारे घर में पीने का पानी पीला आता है। पीला पानी पीने की वजह से अक्सर पेट में दर्द की शिकायत रहती है। शिकायत किससे करें। मझोली के राम सखिया का कहना है कि पानी का रंग भी पीला और पीने लायक भी नहीं है। पीने के लिए पड़ोस से पानी लेकर आते हैं, लेकिन मिलन विहार की समस्या का समाधान नहीं है। दौलतबाग के जहांगीर आलम का कहना है कि दौलत बाग क्षेत्र में पानी की टंकी से रेत आ रहा है। पानी की वजह से बहुत परेशानी है। शिकायत भी कई बार कर चुके हैं। दौलत बाग के मुहम्मद इस्लाम का कहना है कि खाना खाते समय पानी किरकिरा होने की वजह से बहुत परेशानी हो जाती है। रेतीले पानी की वजह से पथरी होने का खतरा अधिक हो जाता है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.