Move to Jagran APP

सावधान, अकेले न निकले घरों से बाहर, मुरादाबाद के जंगल में घूम रहा तेंदुआ

Leopard in Moradabad वन विभाग की उदासीनता के चलते सक्रिय तेंदुआ किसी की भी जान ले सकता है तत्काल पिंजरा लगाने की मांग की है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Sat, 25 Jul 2020 07:10 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jul 2020 08:30 AM (IST)
सावधान, अकेले न निकले घरों से बाहर, मुरादाबाद के जंगल में घूम रहा तेंदुआ
सावधान, अकेले न निकले घरों से बाहर, मुरादाबाद के जंगल में घूम रहा तेंदुआ

मुरादाबाद, जेएनएन। ठाकुरद्वारा में घर से खेत पर घूमने निकले बालक पर ईख में छिपे तेंदुए ने हमला कर दिया। उसको पड़ोसी किसानों ने बमुश्किल बचाया। परिजनों ने सरकारी अस्पताल में उपचार कराया है।

loksabha election banner

कोतवाली के ग्राम बालापुर निवासी अख्तर हुसैन का नौ वर्षीय पुत्र अल्तमस शुक्रवार की शाम हमजोली बच्चों के साथ खेत पर जा रहा था। जंगल में ईख में छिपे तेंदुए ने निकलकर बच्चों पर हमला कर दिया। इस बीच बाकी बच्चे तो भाग गए। तेंदुए ने भागते अल्तमश पर पीछे से हमला कर दिया। उसकी चीखपुकार सुनकर खेतों पर काम रहे किसानों ने अल्तमस को बचाया। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और घायल अल्तमस को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के बाद अल्तमस को छुट्टी दे दी है। उसकी कमर पर पंजे का घाव है। गौरतलब है कि करीब दो वर्ष पूर्व भी गांव के दस वर्षीय बालक शिवा को तेंदुए ने मार डाला था। इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

तेंदुआ देख बेहोश हुआ किसान

डिलारी के गांव दौलतपुर में तेंदुआ देख किसान बेहोश हो गया। खादर क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से दहशत बनी हुई है। गांव निवासी किसान रामपाल रामगंगा नदी स्थित अपने खेत पर गया हुआ था। तभी सामने से तेंदुआ उछल कूद कर रहा था। तेंदुआ देख किसान के होश उड़ गए। जान बचाने के लिए आबादी की तरफ को दौड़ा पसीने पसीने होकर बेहोश हो गया। एकत्र ग्रामीणों ने मुंह पर पानी के छींटे मारकर होश में लाया। आप बीती बताई तो ग्रामीणों ने हाथों में लाठी डंडे लाइसेंसी हथियार लेकर दौड़े तो तेंदुआ छलांग लगाता हुआ एक के खेत में घुस गया। बरसों से सकरी तेंदुए की दहशत खादर क्षेत्र के लगभग 20 गांव में बनी हुई है। गांव मलकपुर सेमली चंदू पुरा आलियाबाद करनपुर चंद्रपुरा आदि गांव के जंगल में घूमता देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ कई मर्तबा आबादी में घुसकर पालतू पशुओं को मारकर खा चुका है। कई ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.