Move to Jagran APP

Assembly Election 2022 : रामपुर में बसपा ने किया बूथ कमेटियों का गठन, इन्‍हें म‍िली ज‍िम्‍मेदारी

ग्राम इमरता में हुई बैठक में सेक्टर मंडल प्रभारी मुरादाबाद प्रमोद सागर निरंकारी ने कहा कि बसपा सर्व समाज की पार्टी है। आने वाला समय बसपा का है। 2022 के आम चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 05 Jul 2021 03:36 PM (IST)Updated: Mon, 05 Jul 2021 03:36 PM (IST)
Assembly Election 2022 : रामपुर में बसपा ने किया बूथ कमेटियों का गठन, इन्‍हें म‍िली ज‍िम्‍मेदारी
बहुजन समाज पार्टी की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। मंडल के रामपुर में बहुजन समाज पार्टी की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई। इस दौरान बूथ कमेटियों का गठन किया गया। ग्राम इमरता में हुई बैठक में सेक्टर मंडल प्रभारी मुरादाबाद प्रमोद सागर निरंकारी ने कहा कि बसपा सर्व समाज की पार्टी है। आने वाला समय बसपा का है। 2022 के आम चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

loksabha election banner

कहा कि भाजपा शासनकाल में महंगाई अपने चरम सीमा पर है। अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब और गरीब होता जा रहा है। किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। क्योंकि किसानों का अनाज बहुत सस्ते दामों में खरीदा जा रहा है। चन्द्रभान, सोनू सागर, सरोज गौतम, सतपाल सिंह, सेंकी सागर को बूथ कमेटियों की ज़िम्मेदारी सौंपी गईं। इस मौके पर इसरार अली, डा.अख्तर अली, लेखराज प्रधान, इकबाल, अनिल, बलवंत सिंह, अनोखे लाल, लाखन सिंह, ऋषि पाल, अमर सिंह, पवन, छोटे लाल, किशन लाल, हरपाल, यूनुस आदि मौजूद रहे।

भाक‍ियू का धरना जारी :  भोट में भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं का कृषि कानूनों के विरोध में कोयला टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद तालिब ने कहा कि तीनों कृषि कानून सरकार को वापस लेना चाहिए। क्योंकि कृषि कानून किसानों के लिए बहुत ही घातक है। किसान इनसे सहमत नहीं हैं, तो सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले। साथ ही एमएसपी पर कानूनी गारंटी दे। इस दौरान तहसील अध्यक्ष इरफान हसन ने कहा कि सरकार नहीं मानती है, तो किसान 2022 के चुनाव में भाजपा की मुखालफत करेंगे। पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे। 

यह भी पढ़ें :-

UP accident : सम्‍भल में ट्रैक्टर ट्राली से टकराया बाइक सवार, दो बच्‍चों और मह‍िला समेत चार की मौत

सास और बहू के झगड़े में बेटे ने मां को चप्‍पलों से पीटा, वीडियो वायरल, आरोप‍ित की तलाश में जुटी पुलिस

District Panchayat President Election : सपा मुखिया की कमेटी करेगी जांच, मुरादाबाद में पार्टी से क‍िसने की गद्दारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.