Move to Jagran APP

अमरोहा में करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, आठ झुलसे, बिजलीघर पर हंगामा

Incident while drawing the line of 11 thousand अमरोहा के हसनपुर में बिजली की लाइन खींचते समय बड़ा हादसा हो गया। इसमें एक युवक की जान चली गई।

By Narendra KumarEdited By: Published: Fri, 04 Sep 2020 07:30 AM (IST)Updated: Fri, 04 Sep 2020 07:30 AM (IST)
अमरोहा में करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, आठ झुलसे, बिजलीघर पर हंगामा
अमरोहा में करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, आठ झुलसे, बिजलीघर पर हंगामा

अमरोहा। जिले के हसनपुर तहसील क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के जंगल में हाईटेंशन लाइन का खंभा लगवाने के बाद शट डाउन लेकर लाइन खिंचवाते समय उच्च शक्ति का करंट आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि आठ किसान करंट से झुलस गए हैं। उधर बिजली विभाग का कहना है कि किसान बिना सूचना के लाइन खींच रहे थे

loksabha election banner

फिरोजपुर गांव के नजदीक मंदिर के पास 6 दिन पूर्व 11 हजार वोल्टेज की लाइन का खंभा टूट गया था। जिससे फिरोजपुर, ढकिया खादर तथा फ़रोटा गांव के किसानों के नलकूप ठप हो गए थे। गुरुवार को शाम करीब छह बजे किसान कुछ बिजली कर्मियों के साथ खंभा लगवाने के बाद तार खींच रहे थे। इसी दौरान अचानक 11 हजार का तार ऊपर होकर गुजर रही 33 हजार वोल्टेज की लाइन से टच हो गया। करंट दौड़ने से कार्य कर रहे ग्राम फरोटा निवासी किसान जसपाल सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रूपेंद्र सिंह, ढकिया खादर निवासी हरपाल, राजू, महीपाल, फिरोजपुर निवासी राजपाल नजरें तथा कलवा समेत आठ लोग झुलस गए। हादसे की सूचना पाकर लोगों ने बुरावली बिजलीघर पहुंचकर हंगामा किया। आनन-फानन में स्वजन झुलसे हुए लोगों को लेकर स्थानीय क्लीनिक संचालकों के यहां पहुंचे। इस दौरान रूपेंद्र (30) की मौत हो गई। किसानों का कहना है कि कई दिन से खंभा टूटा होने के कारण फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही थी। जिसकी वजह से कुछ बिजली कर्मियों के साथ किसान श्रमदान कर लाइन खिंचवा रहे थे। मृतक अपने पांच भाइयों में बड़ा है। उधर एसडीओ देवेश कुमार का कहना है कि किसान बिजली विभाग को सूचना दिए बिना लाइन खींच रहे थे। पूरे मामले की जांच की जा रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.