Amrit Bharat Station: टेक्नीकल टीम और आर्किटेक्ट के लिए मांगे आवेदन, शहर की पहचान से मिलता जुलता बनेगा स्टेशन
Moradabad News मंडल रेल प्रशासन ने तकनीकी टीम के लिए मांगे आवेदन तकनीकी टीम के लिए सोमवार से आवेदन कर पाएंगे आवेदक। पांच स्टेशनों को विश्व स्तर का बनाने का है प्रयास। हर स्टेशन शहर की पहचान के जैसा बनेगा।