Move to Jagran APP

सभी परिषदीय विद्यालय बनेंगे मॉडल, गाइड लाइन तय Sambhal News

27 जूनियर हाईस्कूलों को भी बनाया गया माडल स्कूल। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से स्कूल की बदल रही सूरत ।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 09 Mar 2020 12:04 PM (IST)Updated: Mon, 09 Mar 2020 12:04 PM (IST)
सभी परिषदीय विद्यालय बनेंगे मॉडल, गाइड लाइन तय Sambhal News
सभी परिषदीय विद्यालय बनेंगे मॉडल, गाइड लाइन तय Sambhal News

(मनमोहन वाष्र्णेय)सम्भल। प्रदेश सरकार हर वर्ग एवं तबके के बच्चों को शिक्षित करने के लिए बेसिक शिक्षा के माध्यम से करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। निजी स्कूलों की तर्ज पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मॉडल बनाया जा रहा है। मार्च माह के अंत तक जिले के सभी स्कूलों को मॉडल स्कूल में बदल दिया जाएगा।

loksabha election banner

विदित हो कि सरकार द्वारा स्कूल में अध्यनरत बच्चों को निशुल्क किताबें, बैग, ड्रेस, स्वेटर, जूते मोजे के अलावा एमडीएम के तहत भोजन दिया जाता है। बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी, मेज है। पौधा रोपण भी किया जा रहा है, जिससे वातावरण स्वच्छ रहे।

जनपद में स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अब मॉडल स्कूल में तब्दील किया जा रहा है। जिले के 1522 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब तक 80 विद्यालयों को मॉडल स्कूल में बदल दिया गया है, जिसके तहत 53 प्राथमिक विद्यालय, 27 जूनियर हाई स्कूल हैं। शेष रह गए विद्यालयों को मार्च के अंत तक मॉडल स्कूल में बदल दिए जाएंगे।

जिले में है 1522 विद्यालय

जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद विभाग के द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय 1046 उच्च प्राथमिक विद्यालय 476 हैं। जिनमें 2 लाख 5 हजार 761 बच्चे अध्यनरत हैं। जनपद में 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक हजार बच्चे अध्ययनरत हैं।

विद्यालयों को मॉडल बनाने पर हो रहा है कार्य

ऑपरेशन कायाकल्प के पहले चरण में ऐसे कामों को प्राथमिकता दी जा रही है। जो बेहद जरूरी है, इसमें सरकारी स्कूलों में ब्लैक बोर्ड व स्मार्ट बोर्ड, छात्र-छात्राओं के लिए उनकी संख्या के अनुरूप टॉयलेट बनवाना, पीने का साफ पानी व हाथ धोने की व्यवस्था, स्कूल की चाहरदीवारी, बिजली, रंगाई-पुताई, सफाई, पेंङ्क्षटग और खेल की सुविधाएं करानी हैं।

प्राथमिक विद्यालय आटा को उत्कृष्ट विद्यालय का मिला है पुरस्कार

बहजोई: विकासखंड बनिया खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय आटा जनपद में मॉडल स्कूल के साथ ही किसी इंग्लिश मीडियम स्कूल से कम नहीं है, उसमें बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। प्रधानाध्यापिका चयनिका वाष्र्णेय सम्मानित भी हो चुकी हैं।

 बेहतर शिक्षा देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूल में बदला जा रहा है। अब तक 80 विद्यालय मॉडल स्कूल में बदल चुके हैं। शेष विद्यालय 31 मार्च 2020 तक पूरे हो जाएंगे।

वीरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सम्भल  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.