Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम‍िल की हत्‍या के बाद ह‍िंदू युवती से शादी करना चाहता था शानू, राकेश बनकर प्रेमजाल में फंसाया था

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jul 2021 02:16 PM (IST)

    मंडल के अमरोहा के चर्चित कामिल हत्याकांड में एक नया मामला सामने आया है। गिरफ्तार हत्यारोपित शानू ने अपना नाम राकेश बता कर हिंदू युवती को प्रेमजाल में ...और पढ़ें

    Hero Image
    सत्तार ने कोर्ट मैरिज करने के लिए दिया था पैसों का लालच।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। मंडल के अमरोहा के चर्चित कामिल हत्याकांड में एक नया मामला सामने आया है। गिरफ्तार हत्यारोपित शानू ने अपना नाम राकेश बता कर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया था। दोनों कोर्ट मैरिज करने की तैयारी कर चुके थे। परंतु आर्थिक तंगी के चलते शादी कुछ दिन के लिए टाल दी। इस दौरान सत्तार ने शानू को पैसों का लालच देकर हत्या करने की योजना में शामिल कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया कामिल हत्याकांड के आरोपित शानू उर्फ आसिफ उर्फ असलम बेहद शातिर अपराधी है। वह लोगों के साथ पैसों के लेनदेन में धोखाधड़ी करने में माहिर है। हैरत की बात तो यह है कि उसके पास से तीनों नाम के आधार कार्ड मिले हैं। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार शानू नाम बदलने में माहिर है। अलग-अलग नाम से तीन आधार कार्ड सामने आने के बाद उसका चौथा नाम भी सामने आया है। दरअसल शानू ने अमरोहा निवासी एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया था। उसे अपना नाम राकेश बताया था। दोनों अक्तूबर 2020 में कोर्ट मैरिज करने की तैयारी कर चुके थे। परंतु आर्थिक तंगी के चलते पीछे हट गए थे। इस दौरान सत्तार उसके संपर्क में आया तथा शादी में भरपूर पैसे देने का झांसा देकर प्लान में शामिल कर लिया। जिस पर शानू भी कामिल हत्याकांड में शामिल हो गया। बताया कि हत्याकांड में फंसने के बाद शानू ने प्रेमिका से बात करना बंद कर दिया। उसके स्वजन ने भी दूसरी जगह उसकी शादी कर दी है तथा शानू गुरुवार को जेल चला गया।

    यह है पूरा मामला : 28 जनवरी की शाम को नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कटकुई निवासी शाकिर अली का नौ साल का बेटा कामिल घर के बाहर से लापता हो गया। अगले दिन उसका शव नौगावां सादात रोड पर सड़क किनारे पड़ा मिला था। सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी गई थी। तत्कालीन एसपी सुनीति ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की थी। एसओजी को भी घटना का पर्दाफाश करने के लिए लगाया था। अब छह महीना बाद नगर कोतवाली पुलिस ने किशोर की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा, जट बाजार चौकी प्रभारी सुनील मौर्य, सिपाही सुनील मलिक, विशेष राणा व जीतेश ने मुखबिर की सूचना पर कुरैशी चौपाल के पास से शानू उर्फ आसिफ उर्फ राकेश उर्फ असलम निवासी गांव जोई थाना डिडौली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने कामिल की हत्या करना कबूल कर लिया। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कामिल को 28 जनवरी की शाम को उसका सगा मौसा सत्तार निवासी गांव शाहपुर अब्दुल बारी थाना कांठ जनपद मुरादाबाद अपने साथी शानू उर्फ आसिफ के साथ मिलकर बहला कर अपने साथ ले गया था। पत्नी से अवैध संबंधों के शक में उसने मृतक के पिता शाकिर से बदला लेने के लिए कामिल की हत्या की थी।