अगवानपुर, जागरण ऑनलाइन टीम। सिविल लाईन थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी सात माह पहले अपने पिता के साथ उत्तराखंड के जिला काशीपुर में एक शादी समारोह में गई थी। वहीं दूसरी ओर थाना असमोली का निवासी युवक सुमित पुत्र अमर पाल सिंह मज़दूरी करने को उत्तराखंड के जिला हल्द्वानी में मजदूरी करने को निकला था।

सफर के दौरान हुआ प्रेम 

सफर के दौरान दोनों में प्रेम हो गया और एक दूसरे का मोबाइल नंबर भी ले लिया। मोबाइल द्वारा सात महीने से दोनों एक दूसरे से बात करते रहे। रविवार की रात लगभग साढ़े दस बजे प्रेमी सुमित पुत्र अमर पाल सिंह ग्राम गुमसानी थाना असमोली निवासी युवक किशोरी के गांव महलकपुर निजामपुर पहुंच गया।

वहीं किशोरी परिवार के लोगों को सोता छोड़ युवक के साथ फरार हो गई। सोमवार की सुबह परिवार के लोग जब सो कर उठे तो किशोरी घर में नहीं मिली। किशोरी के गायब होने की खबर से गांव में हलचल मच गई। किशोरी पिता ने अगवानपुर चौकी में तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी के पास एक युवक का फोन आया था। उसके बाद से वह लापता है। चौकी पुलिस ने बिना समय गंवाए छापेमारी कर किशोरी वह युवक को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाईन भेज दिया है।

चौकी इंचार्ज मृदुल कुमार ने बताया कि किशोरी काशीपुर अपने पिता के साथ शादी समारोह में गई थी रास्ते में किशोरी की मुलाकात युवक से हुई थी दोनों में प्रेम चल रहा था।

Edited By: Mohammed Ammar