Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cop Transfer: IPS सतपाल अंतिल की तबादला एक्सप्रेस मुरादाबाद में दौड़ी, 63 दारोगाओं का ट्रांसफर; देखिए किसे कहां भेजा

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 12:55 PM (IST)

    Moradabad Police Transfer List एसएसपी सतपाल अंतिल को शिकायत मिल रही थी कि कुछ दारोगा अपने कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। देर रात एसएसपी ने 63 दारोगाओं को इधर से उधर किया है। कई चौकी इंचार्ज बदले गए है। मझोला की टीपीनगर समेत कई चौकी इंचार्जों को हटा दिया गया है। पुलिस लाइन से भी कई दारोगाओं को चौकी मिली है।

    Hero Image
    Moradabad News: मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने दारोगाओं के किए तबादले।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। एसएसपी सतपाल अंतिल ने जिले के 63 दारोगा इधर से उधर किए हैं। कई चौकी इंचार्जों को बदल दिया गया है। मझोला के टीपी नगर समेत कई चौकी इंचार्जों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। एसएसपी ने ऐसे कई चौकी इंचार्जों को हटाकर दूसरे स्थान पर तैनात कर दिया है। पुलिस लाइंस से भी कई दारोगाओं को चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने देर रात पुलिस लाइंस से दारोगा सीताराम को रिट सेल, राजेंद्र कुमार को छजलैट, शरद कुमार को डिलारी, सुभाष कुमार सिंह को सिविल लाइंस, शांति स्वरूप को कुंदरकी, कल्याण सिंह को मझोला, महेश पाल सिंह को एसएसआइ थाना छजलैट भेजा है।

    एसएसपी सतपाल अंतिल ने सलाउद्दीन को नागफनी, दीपक कुमार को कुंदरकी, संजीव कुमार, रवींद्र सिंह भाटी को मूंढापांडे, मुकेश कुमार को मूंढापांडे, देवेंद्र को मैनाठेर, शेरपाल, दुलीचंद, प्रदीप कुमार को कुंदरकी, अशोक कुमार को मैनाठेर थाना भेजा है। दारोगा अखिल कुमार को पुलिस लाइन से थाना डिलारी की जलालपुर

    चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

    मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल।

    पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी भी बनाया

    इसी तरह से चौकी इंचार्ज कस्बा बिलारी नितेश सहरावत को चौकी इंचार्ज दांग, थाना नागफनी, विपिन तोमर को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा बिलारी, योगेश कुमार चौकी इंचार्ज दांग से चौकी इंचार्ज दससराय, थाना कटघर नियुक्त किया गया है। चौकी इंचार्ज दस सराय देवेंद्र सिंह को चौकी इंचार्ज फकीरपुरा, सिविल लाइंस, महिला दारोगा रीता तेवतिया को चौकी फकीरपुरा से चौकी इंचार्ज फैजगंज, मुगलपुरा, अंकुर सिंह को चौकी फैजगंज से थाना मैनाठेर, सोमपाल सिंह चौकी इंचार्ज मकबरा, थाना कटघर से चौकी इंचार्ज काशीपुर तिराहा, कटघर बनाया गया है।

    लालबाग चौकी इंचार्ज बने ओम शुक्ला

    चौकी इंचार्ज काशीपुरा तिराहा ओम शुक्ला को चौकी इंचार्ज लालबाग, चौकी इंचार्ज लालबाग नरेन्द्र सिंह को चौकी इंचार्ज जयंतीपुर, चौकी इंचार्ज जयंतीपुर पवन कुमार को चौकी आशियाना का प्रभारी बनाया है। चौकी इंचार्ज आशियाना कृष्ण कुमार को हटाकर कटघर में तैनात कर दिया है।

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: सावन के उत्सवों में बुजुर्ग, बच्चे और मरीजों को भीड़ में न लाएं, मंदिर प्रबंधन की गाइड लाइन जारी

    पीतलबस्ती चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह को हरथला चौकी इंचार्ज, प्रबोध कुमार को हरथला चौकी से पीतलबस्ती चौकी इंचार्ज, हरेंद्र सिंह को चौकी तहसील स्कूल से थाना कुंदरकी, विवेक यादव को साइबर थाने से चौकी इंचार्ज तहसील स्कूल, प्रवेंद्र कुमार को मझोला थाने से चौकी कांशीरामनगर, उचित कुमार सिंह को चौकी गुलाबबाड़ी से पुलिस लाइन, सौरभ त्यागी को पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज गुलाबबाड़ी, पुलिस लाइन से अर्जुन सिंह को टीपी नगर चौकी इंचार्ज, टीपी नगर चौकी इंचार्ज सुशील चौधरी को चौकी इंचार्ज खदाना बनाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः Bareilly Accident: डीसीएम में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत; जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे थे चार युवक

    हरेंद्र सिंह को बनाया मकबरा चौकी इंचार्ज

    हरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज मकबरा, मनोज पवार को चौकी लाइनपार से थाना मैनाठेर, सर्वेश कुमार काे पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज लाइनपार, ओमपाल सिंह को चौकी इंचार्ज चौकी इंचार्ज कांशीराम नगर से थाना डिलारी, सुरेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज रौंडा झोंडा से थाना मैनाठेर, देव सिंह चौकी इंचार्ज रानी नांगल से पुलिस लाइन, नीरजपाल सिंह थाना डिलारी से पुलिस लाइन, रमेश गिरी चुनाव सेल रानी नांगल, सविता तोमर पुलिस लाइन से कोतवाली भेजा है।

    पुलिस लाइन से मूंढापांडे भेजे हंसराज

    हंसराज पुलिस लाइन से मूंढापांडे, बबलू, मूंढापांडे से मैनाठेर, रामभूल सिंह को भगतपुर से कुंदरकी, उदयवीर सिंह मुगलपुरा से मूंढापांडे, महेश चंद गुुप्ता पुलिस लाइन से मूंढापांडे, नरेश कुमार राठी यूपी 112 से मूंढापांडे, स्वाति राणा पुलिस लाइन से साइबर थाना, जयशंकर द्विवेदी पुलिस लाइंस से पाकबड़ा, हेमंत कुमार मूंढापांडे से कटघर,सलीम मलिक कुंदरकी से नागफनी, देवेंद्र सिंह कोतवाली से पुलिस लाइंस, वंदना रस्तोगी महिला थाना से पुलिस लाइन, रामगोपाल आर्य गलशहीद से सिविल लाइंस थाने में तैनात हुए हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner