Move to Jagran APP

340 करोड़ रुपये से स्मार्टनेस की राह पर बढ़ेगा शहर, जल्द जारी होंगे टेंडर Moradabad news

स्मार्ट सिटी केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है लेकिन यह अपने लक्ष्य से काफी पीछे चल रही है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 09 Jan 2020 03:15 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jan 2020 06:02 PM (IST)
340 करोड़ रुपये से स्मार्टनेस की राह पर बढ़ेगा शहर, जल्द जारी होंगे टेंडर Moradabad news
340 करोड़ रुपये से स्मार्टनेस की राह पर बढ़ेगा शहर, जल्द जारी होंगे टेंडर Moradabad news

मुरादाबाद, जेएनएन। अभी तक कागजों में दौड़ रहा स्मार्ट सिटी का एजेंडा अब परवान चढऩे लगा है। स्मार्ट सिटी का 20 अरब 26 करोड़ रुपये का प्रपोजल सीढ़ी दर सीढ़ी मंजिल की ओर बढ़ रहा है। 340 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को उप्र शासन से मंजूरी मिलने के बाद स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) के चेयरमैन व मंडलायुक्त यशवंत राव ने हरी झंडी दे दी। 

prime article banner

एसपीवी की बैठक में नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ संजय चौहान ने 12 डीपीआर मंडलायुक्त के समक्ष रखीं, उन्होंने शासन स्तर से पास कार्यों को धरातल पर शीघ्र उतारने के निर्देश दिए। बीते साल की विदाई के साथ लखनऊ में तकनीकी समिति स्मार्ट सिटी की डीपीआर को मंजूरी दी थी और नए साल में मंडलायुक्त की हरी झंडी से उम्मीदें बढ़ गई है। 

नगर आयुक्त व सीईओ संजय चौहान ने छह बिुदओं का एजेंडा भी चेयरमैन व मंडलायुक्त यशवंत राव के समक्ष रखा। इसमें स्मार्ट सिटी कंपनी निदेशक के रूप में राज्य मिशन निदेशक लखनऊ के राजीव शर्मा नामित किए गए हैं। कंपनी की अंश पूजी 120 करोड़ निर्गत किए जाने, राज्य तकनीकी समिति से मंजूर 12 डीपीआर, कंपनी सचिव का वेतन निर्धारण, एसपीवी में विशेषज्ञों की नियुक्ति व आरएफपी परीक्षण समिति का गठन किया गया। 

अंगीकृत किए गए 12 विकास कार्यों को स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर 15 से 20 दिन में अपलोड कर दिया जाएगा। इसमें देश ही नहीं विदेशों की बड़ी कंपनियों टेंडर डालेंगी। बैठक में स्मार्ट सिटी प्रभारी टीएन मिश्र समेत एसपीवी में शामिल अन्य विभागों के अफसर भी मौजूद रहे। 

तकनीकी जांच में मंजूर विकास कार्य

1-सोलर वेस्ट वाटर एटीएम।

2-सोलर वेस्ट स्मार्ट पब्लिक शौचालय।

3-जीआइएस वेस्ड यूटिलिटी मैपिंग।

4-हवा जांचने वाले यंत्रों के सिस्टम।

5-रेन वाटर हार्वेस्टिंग।

6-ब्रास मेलटिंग फरनेंस।

7-करियर मित्र वेबसाइट एंड एंड्राइड एप डवलपमेंट फॉर हैंडीक्राफ्ट।

8-री-डवलपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन ऑफ पार्क।

9-सोलर हाईमास्ट।

10-डीपीआर फॉर आइसीसीसी। 

एसपीवी के चेयरमैन व मंडलायुक्त ने 340 करोड़ रुपये के डीपीआर को मंजूरी दे दी है। 15 से 20 दिन में ग्लोबल टेंडर निकाले जाएंगे, जिसमें विश्व की बड़ी कंपनियां टेंडर डाल सकेंगी। स्मार्ट सिटी के काम फरवरी-मार्च तक शुरू हो जाएंगे। 

संजय चौहान, नगर आयुक्त।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK