मुरादाबाद में 643 ग्राम पंचायतों के विकास के लिए मिले 17 करोड़ रुपये, धांधली मिलने पर होगी कार्रवाई
Development of village of Moradabad जिले की 643 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए शासन ने 17 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी कर दी है। इस ...और पढ़ें

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। जिले की 643 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए शासन ने 17 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी कर दी है। इस धनराशि से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का काम शुरू हो गया है। कुछ प्रधानों ने अभी से धनराशि खातों से निकालकर बंदरबांट करना शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भी प्रधानों से साठगांठ करके अपने हित को साधने में लगे हैं। इसी के साथ विरोधियों ने शिकायतें भी शुरू कर दी हैं।
मुरादाबाद में ग्राम पंचायतों के गठन के बाद सरकार से विकास के लिए मिलने वाली धनराशि आनी शुरू हो गई है। पहली किस्त में 15 वें वित्त आयोग से 12 करोड़ 37 लाख पांच हजार 47 रुपये मिले हैं। पंचम वित्त आयोग से चार करोड़ 71 लाख 25 हजार 221 रुपये से मिले हैं। इस तरह पहली किस्त में दोनों ही मदों से 17 करोड़ आठ लाख तीस हजार 267 रुपये मिले हैं। जिन ग्राम पंचायतों के प्रधानों और सचिवों के संयुक्त हस्ताक्षर वाले डोंगल तैयार हो चुके हैं। उन्होंने ग्राम निधि के खातों से धनराशि निकालकर खर्च करनी शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमण से बचाव के नाम पर भी धनराशि खर्च हो रही है। इसके अलावा कुछ प्रधानों ने पुराने भुगतान भी करने शुरू कर दिए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से मिली धनराशि से प्राथमिकता के आधार पर पहले सामुदायिक शौचालय और पंचायत घरों का निर्माण होगा। इसके बाद विकास के अन्य कार्यों के लिए बनाई गई कार्ययोजना के मुताबिक काम होना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।