Move to Jagran APP

मां ¨वध्यवासिनी के मनोहारी रूप का दर्शन

शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन दूर दराज से आने वाले भक्तों ने मां ¨वध्यवासिनी का भक्तिभाव से दर्शन पूजन किया। कतारबद्ध होकर भक्त मां ¨वध्यवासिनी के भव्य रुप का दर्शन पाकर निहाल हो उठे। नवरात्र के दूसरे दिन लाखों भक्तों ने मां ¨वध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। कतार में खड़ें भक्त बार बार मां ¨वध्यवासिनी का जयकारा लगा रहे थे, इससे पूरा परिसर मां ¨वध्यवासिनी की भक्ति में सराबोर रहा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 11 Oct 2018 11:55 PM (IST)Updated: Thu, 11 Oct 2018 11:55 PM (IST)
मां ¨वध्यवासिनी के मनोहारी रूप का दर्शन
मां ¨वध्यवासिनी के मनोहारी रूप का दर्शन

जागरण संवाददाता, ¨वध्याचल (मीरजापुर) : शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन दूर दराज से आने वाले भक्तों ने मां ¨वध्यवासिनी का भक्तिभाव से दर्शन- पूजन किया। कतारबद्ध होकर भक्त मां ¨वध्यवासिनी के भव्य रुप का दर्शन पाकर निहाल हो उठे। नवरात्र के दूसरे दिन लाखों भक्तों ने मां ¨वध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। कतार में खड़े भक्त बार बार मां ¨वध्यवासिनी का जयकारा लगा रहे थे, इससे पूरा परिसर मां ¨वध्यवासिनी की भक्ति में सराबोर रहा।

loksabha election banner

नवरात्र के दूसरे दिन मां भगवती दुर्गा की नौ शक्तियों में से द्वितीय स्वरूप ब्रहमचारी की आराधना की जाती है, इसी विधि-विधान से भक्तों द्वारा पूजन-अर्चना की गई। भक्तों ने मां के ब्रहमचारिणी स्वरूप का दर्शन पूजन कर सुख समृद्धि की कामना किया। मां के दर्शन पूजन के लिए नवरात्र भर भक्तों के आने जाने का क्रम चलता रहा। भोर में मंगला आरती के बाद से ही श्रद्धालु हाथों में चुनरी, गुड़हल की माला, प्रसाद लेकर मां की एक झलक पाने के लिए कतार में खड़े होकर बेताब दिख रहे थे। कतार में खड़े भक्त मां ¨वध्यवासिनी का जयकारा लगाने से भी गुरेज नही कर रहे थे, जिससे अन्य श्रद्धालुओं में भी ऊर्जा का संचार हो रहा था। प्रात: काल से ही भक्तों के आवागमन जो शुरु हुआ वह लगातार चलता रहा है। दोपहर बारह बजे के बाद श्रद्धालुओं के आने कम हुए तो मंदिर ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली। हालांकि शाम से भक्तों की भीड़ एक बार फिर आनी शुरु हुई, जो लगातार बढ़ता ही गई। श्रद्धालुओं का हो रहा निश्शुल्क इलाज

¨वध्याचल : कालीखोह मंदिर के भारत विकास परिषद शाखा, नीमा, केमिस्ट एसोसिएशन और मेडिकल रिप्रजंटेटिव एसोसिएशन द्वारा संयुक्त् रूप से मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में चिकित्सक डा. संजय मौर्य, डा. एनसी वर्मा, डा. जीपी अवस्थी द्वारा बीमार भक्तों की जांच करने के साथ ही बीमार श्रद्धालुओं को दवा का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान राजेश चंद्र सर्राफ, गोपाल जोशी, विष्णु मालवीय, राजेंद्र नाथ अग्रवाल आदि भक्तों की सेवा में जुटे रहे। शिविर में उन्नाव और रायबरेली से आने वाले सिद्धनाथ शर्मा, मिटठु लाल, शीला देवी, गुड़िया, गीता और रमेशचंद्र सहित अन्य श्रद्धालुओं द्वारा चिकित्सकों से जांच कराकर दवा ली गई। आराम करते दिखे पुलिसकर्मी

मीरजापुर : शारदीय नवरात्र मेला के दुसरे दिन दोपहर के वक्त भक्तों की भीड़ थोड़ी कम रही। जिसके चलते मां ¨वध्यवासिनी धाम, मां काली और मां अष्टभुजा मंदिर में भक्तों की आवाजाही कम रही। इसके चलते सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी आराम करते दिखे। दुकानों पर खरीदारी करते रहे श्रद्धालु

¨वध्याचल : मां ¨वध्यवासिनी के दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालु बरबस ¨वध्य क्षेत्र में सजी दुकानों पर खींचे चले जा रहे थे। महिलाएं अपने श्रृंगार का सामान खरीदने में व्यस्त दिखी तो बच्चे खिलौनों को पसंद करने में उलझे रहे। बिहार, सोनभद्र, भदोही सहित दूर दराज से आए भक्त अपने मित्रों को देने के लिए चुनरी खरीदने में व्यस्त रहे। इनसेट

अंकलजी कृपया लाइन में पीछे खड़े हो जाइए..

¨वध्याचल: शारदीय नवरात्र मेला में भक्तों की सेवा में स्काउट गाइड के बच्चों को भी लगाया गया है। कोई भक्त जरा भी लाइन में घुसने की कोशिश करने लगते तो पीछे से आवाज आती अंकलजी कृपया लाइन में पीछे खड़े हो जाइए। स्काउट गाइड के बच्चों की आवाज सुनकर लाइन में घुसने की कोशिश करने वाले श्रद्धालु स्वत: ही लाइन में पीछे खड़े हो जा रहे थे। आयुक्त् देवीपाटन कमलेश द्विवेदी व संगठन आयुक्त ¨वध्याचल राजेश कुमार प्रजापति ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर स्काउट गाइड का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान राघवेंद्र शुक्ला, कुलदीप शुक्ला, मनोज कुमार नीलम, सत्यबंदा ¨सह, बलवंत ¨सह, डा. विजय शंकर, दिनेशचंद्र, अखिलेश्वर पति त्रिपाठी, डा.करनैल ¨सह, अमित कुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे। इनसेट

लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हैं हनुमान बाबा

¨वध्याचल : अष्टभुजा कालीखोह मार्ग पर हनुमानवेशधारी हनुमान बाबा लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। त्रिकोण करने के लिए जाते समय भक्त हनुमान बाबा से आर्शीवाद ले रहे थे। हनुमान बाबा बीते कई नवरात्र मेले से हनुमानवेशधारण करके मां की आराधना में लीन रहते है और आते जाते श्रद्धालुओं को आर्शीवाद देते है।

इनसेट

नवरात्र मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

प्रांतीय मेला होने से बढ़ेंगी श्रद्धालुओं की सुविधाएं

¨वध्याचल : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ¨वध्याचल मेले को प्रांतीयकरण कर जिले को एक बड़ी सौगात दिया है। शासन द्वारा बजट आवंटन के चलते नवरात्र मेले में आने वाले यात्रियों के लिए सुचारू रूप से व्यवस्था हो सकेगी। गंगा को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। उक्त बातें नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने ¨वध्याचल के रोडवेज परिसर में नमामि गंगे एवं सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए प्रदर्शनी के शुभारंभ के दौरान कहा। प्रदर्शनी के पहले दिन कलाकारों ने मनोहारी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने तालियों से कलाकारों का उत्साहव‌र्द्धन किया।

उन्होंने कहाकि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा नमामि गंगे के द्वारा गंगा की सफाई कार्य किया जा रहा है। लोग अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए गंगा की सफाई में सहयोग करें। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के अथक प्रयासों के चलते नवरात्र मेला को प्रांतीकरण दर्जा मिल सका है। मेला के प्रांतीयकरण होने से ¨वध्याचल के साथ ही जनपद मीरजापुर को काफी लाभ मिलेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिटी प्रकाश स्वरूप पांडेय, संगीतज्ञ पं. महेश्वर पति त्रिपाठी ने अपने विचार रखे। लोक गायिका प्रमिता यादव व टीम द्वारा देवी गीत, गंगा गीत और राधा कृष्ण पर आधारित कृष्ण लीला और पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला सूचना विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शन में दर्शकों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। प्रदर्शनी के दौरान जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय द्वारा मेले में आ रही जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.