Move to Jagran APP

वसंत पंचमी पर पूजी गई वाग्देवी

जासं, मीरजापुर : जिले में सोमवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना कर उनसे विद्या एवं ब

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Jan 2018 06:53 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jan 2018 06:53 PM (IST)
वसंत पंचमी पर पूजी गई वाग्देवी
वसंत पंचमी पर पूजी गई वाग्देवी

जासं, मीरजापुर : जिले में सोमवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना कर उनसे विद्या एवं बुद्धि की कामना की गई। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए उनका पूजन अर्चन कर आह्वान किया गया। साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। माता की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराने के बाद पूजन अर्चन एवं हवन किया गया। सरस्वती वंदना, भजन आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य डा. एनके पांडेय ने वाग्देवी का बखान किया। संगीता अग्रवाल, मदनमोहनदास अग्रवाल, सोमेश्वर मिश्रा, मीनू मिश्रा, संगमलाल अग्रवाल, प्रकाशचंद धीमन आदि थे। भटौली रोड विजयपुरा स्थित डा. सरला सराफ पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती का पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डायरेक्टर आयुष सराफ ने विद्यार्थियों व स्टाफ के साथ मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजनों की प्रस्तुति की गई। प्रधानाचार्य आस्था सराफ ने मां सरस्वती की महिमा का वर्णन किया। इस अवसर पर प्रियंका शर्मा, उर्वशी जायसवाल, नेहा, अस्मिता श्रीवास्तव, शिवाली श्रीवास्तव, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता आदि थे। एसएन पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गीत व नृत्य पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पूजन अर्चन डायरेक्टर राजेश ¨सह व संध्या ¨सह ने किया। सोनिया, रजनी, इमरान, सोनी, गुड़िया, दीपाली, सोनाली, शिवानी आदि थे। केबी कालेज में सरस्वती पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सरस्वती पूजा शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. रमेशचंद्र ओझा ने किया। डा. अंबुज पांडेय, डा. अर्चना पांडेय, गिरजा शंकर सविता, शरतचंद उपाध्याय, गणेश उपाध्याय, अभिनव त्रिपाठी, रत्नेश वर्मा, अमित दुबे, जुगनू सोनकर आदि थे। मोर्चाघर स्थित नेशनल कांवेंट स्कूल में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की गई। बच्चों को मां सरस्वती व कालिदास की कहानी सुनाई गई। डायरेक्टर प्रत्यूष कुमार, ¨प्रसिपल एम जोंस, ¨डपल गुप्ता आदि थे। अर्जुनपुर स्थित अमर पब्लिक स्कूल में वसंत पंचमी पर्व मनाया गया। मां सरस्वती का पूजन और आरती की गई। अमित श्रीवास्तव, प्रदीप, प्रिया, जया, खुशबू, अंशू, सुशील, अंकित आदि थे। रमईपट्टी के वीआइपी कालोनी स्थित किड्जी स्कूल में वसंत पंचमी पर्व मनाया गया। ज्ञान की देवी की पूजा की गई। निदेशक दीपिका श्रीवास्तव, गुड़िया, बबली, राजश्री आदि थे। ¨वध्यवासिनी महाविद्यालय में वसंत पंचमी पर्व मनाया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष डा. नीरज त्रिपाठी ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया। प्राचार्य डा. एससी चतुर्वेदी आदि ने भी पूजन किया। पांडेयपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। पीत वस्त्रधारी विद्यार्थी व अध्यापकों ने मां सरस्वती की पूजा की। मां सरस्वती से कामना की कि वह उन्हें विद्या प्रदान करें। इस अवसर पर प्रबंधक एआर भंडारी, प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय व अन्य थे।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.