Move to Jagran APP

मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : इलाहाबाद-मुगलसराय प्रखंड पर चुनार स्टेशन के यार्ड सेक्

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Jun 2018 08:51 PM (IST)Updated: Wed, 20 Jun 2018 08:51 PM (IST)
मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : इलाहाबाद-मुगलसराय प्रखंड पर चुनार स्टेशन के यार्ड सेक्शन के पास बुधवार की शाम को लूप लाइन में मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए। इससे अप लाइन पर डेढ़ घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। इसे लेकर रेल कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

prime article banner

शाम लगभग साढे़ तीन बजे मुगलसराय से इलाहाबाद की ओर जा रही कार कैरियर सीएमएलके मालगाड़ी को चुनार स्टेशन के सात नंबर लूप लाइन में लिया जा रहा था। उसी समय इंजन से आठवें तथा बारहवें डिब्बे के पहिए पटरी से उतर गए और गाड़ी जहां की तहां खड़ी हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने 27 डिब्बों वाली मालगाड़ी के पीछे के डिब्बों को काटकर अलग किया और उसे यार्ड में भेजा। इस कार्य को करने में डेढ़ घंटे का समय लग गया। इस दौरान ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। शाम पांच बजकर बीस मिनट पर रेल यातायात सुचारू हो सका। पहली मालगाड़ी जीएसटीएल पौने छह बजे तथा दूसरी कैलहट स्टेशन पर खड़ी 2142 लोकमान्य तिलक टर्मिनल को आगे के लिए रवाना किया गया।

घटना से रेल कर्मियों में मचा हड़कंप

मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने की जानकारी जब स्थानीय रेल प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया। स्टेशन अधीक्षक अजय श्रीवास्तव समेत रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सभी विभागों के एचओडी तत्काल मौके पर पहुंचे। इसकी जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पीछे के सभी वैगन को काटकर दूसरे इंजन के शंटिग के सहारे यार्ड में पहुंचाया गया, तब जाकर आवागमन सुचारू हो पाया। मौके पर जांच पड़ताल के लिए सेक्शन पीडब्ल्यूआई रजित कुमार, एसएसई सिग्नल एके ¨सह, डीएन विपिन कुमार, डीएसटी सुजीत कुमार, कैरेज, सिग्नल तथा ओएफसी विभाग के अन्य कर्मी तथा आरपीएफ प्रभारी अनिल कुमार दूबे पहुंचे थे। -एडीआरएम इलाहाबाद से चुनार पहुंचे

घटना की जानकारी उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के उच्चाधिकारियों को मिलने के बाद एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन से एडीआरएम एके द्विवेदी, इनामुल हक तथा अनुराग गुप्ता चुनार स्थित घटनास्थल का जायजा लेने के लिए देर शाम पहुंचे थे वर्जन

'मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से कैसे उतरे, यह जांच का विषय है। इसकी विभागीय जांच कराने के बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। सभी विभागों के समन्वय से डेढ़ घंटे में यातायात सुचारू करा लिया गया था। उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है।'

- अजय कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक चुनार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.