Move to Jagran APP

दस दिन सोशल मीडिया पर पैनी नजर, आइजी ने किया रुट मार्च

दस दिन सोशल मीडिया पर पैनी नजर आइजी ने किया रुट मार्च

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Feb 2020 08:25 PM (IST)Updated: Wed, 26 Feb 2020 11:40 PM (IST)
दस दिन सोशल मीडिया पर पैनी नजर, आइजी ने किया रुट मार्च
दस दिन सोशल मीडिया पर पैनी नजर, आइजी ने किया रुट मार्च

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : देश के विभिन्न जगहों पर सीएए के विरोध को देखते हुए आइजी विध्याचल रेंज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शहर में रुट मार्च निकाला। साथ ही अगले दस दिनों तक सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर पैनी नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए। आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि हर स्तर पर सोशल मीडिया पर निगरानी है और कोई भी अफवाह या आपत्तिजनक शेयर हुआ तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

loksabha election banner

अधिकारियों ने शहर क्षेत्र में शांति व कानून-व्यवस्था के लिए रूट मार्च कर असमाजिक तत्वों को हताश करने व नागरिकों में सुरक्षित वातावरण बनाने की पहल की। रूट मार्च पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आरंभ होकर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ जो संकटमोचन, वासलीगंज, घंटाघर, बसनही बाजार, धुंधी कटरा, गुरहटी चौराहा होते हुए मुकेरी बाजार पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि पिछले चार माह से लगातार जनपद में सुरक्षित वातावरण व कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार समय-समय पर पैदल गश्त व पीस कमेटी की मीटिग की जा रही है। वर्तमान में देश के कुछ स्थानों पर सीएए के विरोध प्रदर्शनों से उत्पन्न परिस्थितियों, आगामी होली के त्योहार को लेकर चल रही तैयारियां के मद्देनजर जनता को सुरक्षित व भयमुक्त माहौल प्रदान करने के लिए रूट मार्च किया जा रहा है। जनपदवासी अमन चयन के साथ आगामी त्योहार को मनाएं। दिल्ली में चल रहे सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए अगले 10 दिनों तक जनपद के सोशल मीडिया प्लेटफार्म व अन्य गतिविधियों पर विशेष नजर एवं सतर्कता रखी जाएगी। किसी ऐसी अफवाह, घटना को सोशल मीडिया पर शेयर न करें जिसपर पुलिस को बाध्य होकर कार्रवाई करनी पड़े। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया व्हाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर लगातार सतर्क ²ष्टि रखते हुए मानीटरिग की जा रही है। जनपद स्तर, रेंज स्तर, जोन स्तर व स्टेट स्तर पर की निगरानी की जा रही है।होली के त्योहार के संबंध में बताया गया कि होलिका को खाली क्षेत्र में जलाया जिसके आस-पास अथवा ऊपर से बिजली के तार वगैरह न गुजरते हों। रूट मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस कार्यालय के कर्मचारी रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.