Move to Jagran APP

लौह पुरुष की जयंती पर लिया एकता का संकल्प

आदर्श नगर पंचायत कार्यालय समेत थाना और कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय महामलपुर मझवां समेत तमाम सामाजिक और राजनितिक संगठनों ने बुधवार को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती राष्ट्रीय एकत दिवस पर शपथ लिया और रैली निकालकर राष्ट् के नाम संदेश भी दिया तथा सफाई अभियान को गति देते हुए राष्ट् की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वम को समर्पित करने का आह्वान का संदेश देश वासियों को दिया गया और सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता देश के प्रति आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने में योगदान और व्यक्तित्व और कृतित्व को आदर और सम्मान दिया गया

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Oct 2018 08:00 PM (IST)Updated: Wed, 31 Oct 2018 11:13 PM (IST)
लौह पुरुष की जयंती पर लिया एकता का संकल्प
लौह पुरुष की जयंती पर लिया एकता का संकल्प

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। लालगंज, राजगढ़, मड़िहान, चुनार, कछवां सहित सभी जगहों पर जयंती मनाई गई।

loksabha election banner

कछवां (मीरजापुर) : नगर पंचायत कार्यालय समेत थाना और कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय महामलपुर मझवां समेत तमाम सामाजिक और राजनैतिक संगठनों ने बुधवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई। नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन पनधारी कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव, लिपिक दूधनाथ समेत सभासद और कर्मी रहे। थाना प्रभारी विजय प्रताप ¨सह, चौकी प्रभारी संतोष कुमार ¨सह, धनंजय पांडेय मय फोर्स शपथ लिए। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डेन आशा यादव, अनुराधा गुप्ता, दिनेश कुमार ¨सह, शिल्पा मिश्रा, अहमद अहमदी खातून आदि छात्राओं ने शपथ लेने के बाद पूरे गांव में रैली निकालकर देश की आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने का संदेश दिया। बजरडीहा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बुधवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल पहुंचे। कहा कि पटेल जी एक आदर्श पुरुष थे।

मड़िहान (मीरजापुर) : तहसील में उपजिलाधिकारी सविता यादव ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी तहसील के अधिकारी कर्मचारियों को एकता दिवस की शपथ दिलाया। मड़िहान थाने में प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर ¨सह पटेल ने पुलिसकर्मियों को एकता दिवस पर शपथ दिलाया। तिसुही स्थित जेएसजीएस पब्लिक स्कूल में सरदार पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य जगदीश ¨सह पटेल, नीलेश मिश्रा, सुनील दत्त, शिखा तिवारी, मनीषा ¨सह, विजेंद्र प्रताप ¨सह, मंगला ¨सह आदि रहे।

कलवारी (मीरजापुर) : विकासखंड राजगढ़ के ग्राम सभा कलवारी माफी के चौराहे पर आज सरदार वल्लभभाई पटेल के पुण्यतिथि पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कलवारी माफी ग्राम सभा के पूर्व प्रधान रामचंद्र ¨सह पटेल के द्वारा सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्या माल्यार्पण करके किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय प्रतिभाग करने वाले बच्चों को ट्रैकसूट से सम्मानित किया गया। पंकज राज, प्रमोद कुमार, लव कुश, असलम खान, राहुल गिरी, शुभम नेता, तपेश रंगीला, छोटू, अजय, श्यामजी आदि रहे।

लालगंज (मीरजापुर): क्षेत्र के लहंगपुर मे स्थित ¨वध्यवासिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर बुधवार को सरदार पटेल जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया। सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाचार्य बुद्धिनारायण दूबे ने कहा की वह सच्चे कर्तव्यनिष्ठ देश भक्त थे। उदितनारायन दूबे, रविशंकर उपाध्याय, अनिल कुमार, आरती, रेखा दूबे, महानारायण, लक्ष्मीनारायण, विजय बहादुर यादव, सुश्री नेहा दूबे ने विचार व्यक्त किया।

पड़री (मीरजापुर) : पहाड़ी विकास क्षेत्र के पंढरी बाजार स्थित ज्ञानानंद इंटर कॉलेज में आज 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती मनाया गया पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्या भूषण दूबे द्वारा किया गया। शिक्षक जानू तिवारी द्वारा उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। संचालन बृजेश दूबे ने किया। शिक्षक सुधीर ¨सह, अशोक तिवारी, विजय ओझा, शिव स्वरूप शुक्ला, मीरा मिश्रा, मंगला देवी, चंचल ¨सह, शशि देवी, वंदना ¨सह, सुभाष मिश्रा आदि रहे। जगधारी प्रसाद यादव स्मारक इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर एकता दिवस के रूप में मनाया।

हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह बुधवार को मनायी गयी। क्षेत्र के बरी तथा रतेह में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती मनाई गई। बरी में बिरहा कार्यक्रम आयोजित किया गया। वन रेंज कार्यालय दीघिया में वनक्षेत्राधिकारी भाष्कर प्रसाद पांडेय तथा श्री जगधारी प्रसाद यादव स्मारक इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर मानव श्रृंखला बनाकर एक दिवस के रुप में मनाया। प्रधानाचार्य आशुतोष धर दूबे,महेश शुक्ल, पवन मोदनवाल सहित अध्यापक मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.