Move to Jagran APP

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से, दिनभर होती रही तैयारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं मंगलवार से शुरु हो रही हैं जो तीन मार्च तक चलेंगी। परीक्षा को लेकर सोमवार को दिन भर परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां चलती रहीं। परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाचार्यो की निगरानी में कक्षाओं में मेजों पर डेस्क स्लिप को चिपकाया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में साफ-सफाई कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Feb 2020 07:14 PM (IST)Updated: Mon, 17 Feb 2020 10:11 PM (IST)
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से, दिनभर होती रही तैयारी
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से, दिनभर होती रही तैयारी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं मंगलवार से शुरु हो रही हैं, जो तीन मार्च तक चलेंगी। परीक्षा को लेकर सोमवार को दिन भर परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां चलती रहीं। परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाचार्यो की निगरानी में कक्षाओं में मेजों पर डेस्क स्लिप को चिपकाया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में साफ-सफाई कराया जाएगा।

loksabha election banner

नगर के एएस जुबिली इंटर कालेज में प्रधानाचार्य निजामुददीन, राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य महेंद्र सोनकर, स्वं कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कालेज में अनिता यादव, माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज में संजय मिश्रा आदि ने परीक्षा केंद्र पर डेस्क स्लिप चिपकवाने के साथ ही अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया। संयुक्त शिक्षा निदेशक कामताराम पाल के अनुसार विध्याचल मंडल में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 2020 में एक लाख 73 हजार 915 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इसके लिए विध्याचल मंडल के मीरजापुर में 110, सोनभद्र में 71 व भदोही में 83 सहित कुल 264 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल परीक्षा में मीरजापुर में 42452, सोनभद्र में 28318 और भदोही में 30159 सहित एक लाख 929 परीक्षार्थी पंजीकृत है। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में मीरजापुर में 30994, सोनभद्र में 17696 और भदोही में 24269 सहित 72786 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस प्रकार जनपद मीरजापुर में 73446, सोनभद्र में 46016 तथा भदोही में 54255 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बताया कि मीरजापुर में हाईस्कूल में 42 हजार 452 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 30 हजार 994 परीक्षार्थी सहित 73 हजार 446 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए सात राजकीय, 46 सहायता प्राप्त विद्यालय तथा 57 वित्तविहीन विद्यालय सहित 110 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

--------

परीक्षा केंद्र पर साथ लाए परीक्षार्थी

- प्रवेश पत्र, रजिस्ट्रेशन कार्ड

- आधार कार्ड या अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र

- ट्रांसपरेंट ज्योमेट्री बाक्स, पेन, पेंसिल, रबर आदि

- साधारण घड़ी

- विद्यालय ड्रेस में आए संस्थागत परीक्षार्थी

-----------

परीक्षा केंद्र पर ये लेकर न आएं परीक्षार्थी

- पुस्तक, गाइड, कापी आदि अध्ययन सामग्री।

- मोबाइल, हेडफोन, कैलकुलेटर समेत इलेक्ट्रानिक उपकरण

- परीक्षार्थी बैग न लाए

- घातक अस्त्र शस्त्र नहीं लाए

-------------

जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने परीक्षार्थियों को निम्न सुझाव दिया

- परीक्षार्थी अपनी पूरी नींद तथा संतुलित आहार का ध्यान रखें।

- तनावमुक्त तथा सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे।

- परीक्षा के दौरान 15 मिनट तक उत्तर पुस्तिका व प्रश्नपत्र को पढ़ने तथा त्रुटियों को सुधारने के लिए रखें।

- उत्तर पुस्तिका को सही तरीके से बांधे।

- परीक्षा कक्ष में सीटिग प्लान के अनुसार बैठे।

- कैमरे व वाइस रिकार्डर पर ध्यान न दें और सहज होकर परीक्षा दें।

- परीक्षा के समय आपस में बातचीत न करें।

-------------

यूपी बोर्ड परीक्षा 2020

विध्याचल मंडल में परीक्षा केंद्र : 264

हाईस्कूल : 100929

बालक : 15594

बालिका : 50275

इंटरमीडिएट : 72986

बालक : 37642

बालिका : 35344

कुल परीक्षार्थी : 173917

---------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.