Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में इलाज के लिए उमड़े मरीज

जनपद के विभिन्न गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले के दौरान चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों का इलाज कर उन्हें जरूरी दवा वितरित की।

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Feb 2020 07:11 PM (IST)Updated: Sun, 16 Feb 2020 11:21 PM (IST)
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले  में इलाज के लिए उमड़े मरीज
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में इलाज के लिए उमड़े मरीज

जासं, चुनार (मीरजापुर) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार के अंतर्गत चार स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के दौरान कुल 440 मरीजों का उपचार कर दवा वितरित किया गया। वहीं गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अन्यत्र रेफर किया गया। मेले के दौरान चिकित्सकीय टीम ने सामान्य रोगों के अलावा अन्य पैथोलोजी की जांच की। इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर 58 आयुष्मान गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. संतोष वर्मा ने बताया कि नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरम्मरपुर में 111, पचेवरा में 118, अदलहाट में 98 व नरायनपुर में 113 मरीजों का जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की गई। इसके पूर्व एसीएमओ आरएस राम ने मेले का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। जमालपुर : न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दौरान एलोपैथ व आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों की टीम ने कुल 153 मरीजों का इलाज कर दवा वितरित किया। मेले में 15 लोगों के खून की जांच व दो गर्भवती महिलाओं का परीक्षण कर आवश्यक सलाह दी गई। साथ ही 87 महिलाओं, 30 पुरूषों व 36 बच्चों का इलाज किया गया। इसके पूर्व एसीएमओ आरएस राम व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजन सिंह ने मेले का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान चिकित्सक जवाहरलाल पांडेय, आयुर्वेद चिकित्सक राजेश कुमार यादव, एसपी वर्मा, गोपाल, निशा, राकेश वर्मा, सुरेश मिश्रा, दिनेश आदि रहे। जमुआ : नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ पर एडिशनल सीएमओ निलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अंग्रेजी व आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया। इसमें 128 मरीजों को ब्लड प्रेसर, सुगर, आयरन की कमी, गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण कर दवा वितरित किया गया। मेले में आए भोलानाथ दुबे, बैजंती देवी, लक्ष्मीशंकर दुबे, बजाजी राजभर आदि ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की सराहना की। ड्रमंडगंज : नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों मरीजों ने इलाज कराकर दवा लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर मेले का स्टाल लगाकर मधुमेह, खून जांच, गर्भवती महिलाओं के गर्भ की जांच के अलावा सामान्य बीमारियों का इलाज किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रियाजुद्दीन ने बताया कि शासन के मंशानुसार प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप लगाकर मरीजों का उपचार किया जाएगा। इस दौरान एलटी राकेश कुमार, फार्मासिस्ट रामसजीवन, अजय कुमार, एनएएन रिकी, सुनीता आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.