Move to Jagran APP

धान खरीद की होगी जांच एसडीएम को जिम्मेदारी

धान खरीद में क्रय केंद्र प्रभारियों की मनमानी नहीं चल सकेगी। किसानों से खरीदे गए धान खरीद का लेखा-जोखा देना पड़ेगा। क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा किसानों से खरीदे गए धान खरीद की जांच जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा कराया जाएगा। डीएम ने इसके बाबत सभी संबंधित एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है। क्रय केंद्र पर धान खरीद में अनियमितता की शिकायतों के मददेनजर डीएम द्वारा जांच कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी द्वारा किसानों की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष खोलते हुए मोबाइल नंबर 7

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Dec 2019 07:22 PM (IST)Updated: Sat, 21 Dec 2019 07:22 PM (IST)
धान खरीद की होगी जांच
एसडीएम को जिम्मेदारी
धान खरीद की होगी जांच एसडीएम को जिम्मेदारी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर: धान खरीद में क्रय केंद्र प्रभारियों की मनमानी नहीं चल सकेगी। किसानों से खरीदे गए धान खरीद का लेखा-जोखा देना पड़ेगा। क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा किसानों से खरीदे गए धान खरीद की जांच जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा कराया जाएगा। डीएम ने इसके बाबत सभी संबंधित एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है। क्रय केंद्र पर धान खरीद में अनियमितता की शिकायतों के मददेनजर डीएम द्वारा जांच कराई जा रही हैं। जिलाधिकारी द्वारा किसानों की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष खोलते मोबाइल नंबर 7839565084 जारी किया है, इस पर किसान अपनी समस्या को दर्ज करा सकते हैं।

loksabha election banner

जनपद में अब तक 122 क्रय केंद्रों पर 12734 किसानों से 159266.48 एमटी धान क्रय खरीद की जा चुकी है, जो लक्ष्य का 61.26 प्रतिशत है। जनपद में एक नवंबर से शुरु हुई धान खरीद आगामी 29 फरवरी 2020 तक चलेगी। इसके लिए शासन द्वारा जनपद के इन क्रय केंद्रों पर दो लाख 60 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खाद्य विभाग द्वारा 12 क्रय केंद्रों पर 24960 एमटी, पंजीकृत उप साधन सहकारी समिति के 20 केंद्रों पर 17996 एमटी, एफपीसी के 15 क्रय केंद्रों पर 9523 सहित कुल 52480 एमटी खरीद हुई है। वहीं पीसीएफ के 39 क्रय केंद्रों पर 35120 एमटी, यूपी एग्रो के तीन क्रय केंद्रों पर 1788 एमटी, पीसीयू के 06 क्रय केंद्रों पर 1609 एमटी, नैफेड के 12 क्रय केंद्र पर 30070 एमटी और कर्मचारी कल्याण निगम के चार क्रय केंद्र पर 5422 एमटी खरीद हो चुकी है। वहीं भारतीय खाद्य निगम के एक क्रय केंद्र पर 317 एमटी और एनसीसीएफ के 11 क्रय केंद्र पर 32457 एमटी धान खरीद हुई है।

---------

वर्जन

धान खरीद जनपद में निर्धारित लक्ष्य का लगभग 61 प्रतिशत हो चुका है। पीसीएफ द्वारा कई केंद्रों पर धान खरीद लक्ष्य के अनुरूप काफी कम हुई है। इसके साथ ही जनपद के सभी केंद्रों पर हुई धान खरीद की जांच कराई जाएगी।

- अजीत कुमार त्रिपाठी, जिला खाद्य व विपणन अधिकारी, मीरजापुर।

------------

सदर तहसील क्षेत्र के क्रय केंद्रों पर विपणन निरीक्षकों द्वारा धान खरीद की जा रही है। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देशानुसार धान खरीद की जांच की जाएगी।

- गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.